सार
SRH vs KKR: टाटा आईपीएल 2022 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 25वें मैच में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में बड़ी आसानी से सात विकेट से कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया। जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम रहे।
कोलकाता ने बनाए 175 रन
टॉस जीतकर पहले हैदराबाद सनराइजर्स ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम शुरूआत में लड़खड़ाई। पहले पॉवरप्ले में टीम महज 38 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। वेंकटेश अय्यर महज छह रन पर तो एरोन फिंच सात रनों पर पैवेलियन लौट गए थे। वन डाउन पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रन जोड़े। कोलकाता को नीतिश राणा और आंद्रे रसेल ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीतिश राणा ने 36 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाए। इसमें छह चौक्का और दो सिक्सर शामिल था। जबकि आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। रसेल ने चार चौक्के और चार छक्के लगाए। 8 विकेट के नुकसान पर कोलकाता ने 175 रन बनाए।
आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया सनराइजर्स ने...
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महज तीन विकेट गंवाकर लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। हालांकि, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज तीन रन पर पैवेलियन लौट गए तो कप्तान केन विलियमसन भी 17 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। जीत के असली हीरो राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम साबित हुए। राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद खेलते हुए 71 रन बनाए जिसमें छह सिक्सर और चार बाउंड्री शामिल है। वहीं एडेन मार्करम ने 36 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। एडेन ने छह चौक्का और चार छक्का लगाया। सनराइजर्स ने यह मैच 13 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी जीत है। जबकि छह मैच में कोलकाता की यह तीसरी हार थी।