09:21 PM (IST) Feb 13
खत्म हुई आईपीएल की नीलामी

आईपीएल की नीलामी खत्म को गई है. दो दिन तक चली इस नीलमा में सैकड़ों प्लेयर्स पर बोली लगी. ईशान किशन 15.25 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जबकि कई दिग्गजों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. सभी टीमों ने कुल मिलाकर 551 करोड़ रुपये खर्च किए. सभी टीमों ने  204 प्लेयर्स को खऱीदे, इनमें से 67 प्लेयर्स विदेशी हैं. बता दें कि लखनऊ ने सबसे कम 21 प्लेयर्स खरीदे, जबकि चेन्नई, कोलकाता, मुंबई इंडियंस और पंजाब ने 25-25 खिलाड़ी खऱीदे. नीलामी के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर तेज गेंदबाज दीपक चाहर रहे। चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा। 
 

09:15 PM (IST) Feb 13
डेविड विली को आरसीबी ने खऱीदा

डेविड विली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने खरीदा है. बेंगलोर ने विली को दो करोड़ रुपये में खऱीदा है. बता दें कि विली की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये थी.

 

09:09 PM (IST) Feb 13
उमेश यादव को कोलकाता ने खऱीदा

मोहम्मद नबी- 1 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
उमेश यादव- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
जेम्स नीशम- 1.5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
नाथन कुल्टर नाइल- 2 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
विकी ओस्तवाल- 20 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स
रस्सी दुसेन- 1 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
डी. मिचेल- 75 लाख, राजस्थान रॉयल्स
सिद्धार्थ कौल- 75 लाख, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
साई सुंदरसन- 20 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स
आर्यन जुयाल- 20 लाख, मुंबई इंडियंस

08:34 PM (IST) Feb 13
अब हर टीम दो खिलाड़ियों का देंगी नाम

मेगा निलामी अब अपने आखिरी दौर में है. अब हर टीम दो खिलाड़ियों का नाम देंगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मेगा नीलामी का आखिरी दौर हो सकता है.

08:31 PM (IST) Feb 13
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने खऱीदा

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है. बता दें कि अर्जुन को इससे पहले भी मुंबई ने खऱीदा था. इसी बीच ह्यूज एडमीड्स की ऑक्शन में वापसी हुई है.  

08:09 PM (IST) Feb 13
टिम साउथी कोलकाता ने खरीदा

मयंक यादव- 20 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स
गुरकीरत सिंह- 50 लाख गुजरात टाइटंस
तेजस बरोका- 20 लाख- राजस्थान रॉयल्स 
राहुल बुद्धि-  20 लाख- मुंबई इंडियंस
टिम साउथी- 1.5 करोड़-कोलकाता नाइट राइडर्स
भानुका राजपक्षे- 50 लाख- पंजाब किंग्स
वरुण एरोन- 50 लाख-गुजरात टाइटंस 
ऋतिक शोकीन- 20 लाख- मुंबई इंडियंस
रमनदीप सिंह- 20 लाख, मुंबई इंडियंस 
फजलाह फरुखी- 50 लाख, सनराइजर्स हैदराबाद
टिम सिफर्ट- 50 लाख, दिल्ली कैपिटल्स
ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद

07:56 PM (IST) Feb 13
करुण नायर को राजस्थान ने खऱीदा

करुण नायर को राजस्थान रॉयल्स ने खऱीदा है. राजस्थान ने नायर को 1.4 करोड़ रुपये में खऱीदा है. 
 

07:54 PM (IST) Feb 13
एलेक्स हेल्स को कोलकाता ने खऱीदा, आरसीबी के हुए कर्ण शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर्ण शर्मा को 50 लाख रुपये में खऱीदा है. वहीं लुंगी नगीदी को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अतिरिक्त एलेक्स हेल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खऱीदा है. 
 

07:50 PM (IST) Feb 13
लखनऊ के हुए एविन लुईस

एविन लुईस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खऱीदा है. लखनऊ ने लुईस को दो करोड़ रुपये में खऱीदा है. बता दें कि लुईस की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये थी.


 

07:46 PM (IST) Feb 13
ऋद्धिमान साहा को गुजरात ने खरीदा

वहीं ऋद्धिमान साहा को गुजरात टाइटंस ने 1.90 करोड़ में खरीदा है. सी. हरि निशाथ को चेन्नई सुपर किंग्स 20 लाख रुपये में खरीदा है. अनमोल प्रीत सिंह को 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खऱीदा है. इसके अलावा एन. जगदीशन को 20 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने खऱीदा है. वहीं विष्णु विनोद को 50 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. 
 

07:43 PM (IST) Feb 13
क्रिस जॉर्डन को चेन्नई ने खरीदा

क्रिस जॉर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है. चेन्नई ने जॉर्डन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें कि जॉर्डन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी.

07:40 PM (IST) Feb 13
केकेआर ने सैम बिलिंग्स को खरीदा

सैम बिलिंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खऱीदा है. कोलकता ने बिलिंग्स को दो करोड़ रुपये में खऱीदा है. बता दें कि बिलिंग्स की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये थी.

07:39 PM (IST) Feb 13
गुजरात के हुए मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. गुजरात ने वेड को 2.4 करोड़ रुपये में खऱीदा है. बता दें कि वेड की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी.


 

07:37 PM (IST) Feb 13
डेविड मिलर को गुजरात ने खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. गुजरात ने मिलर को तीन करोड़ रुपये में खऱीदा है. बता दें कि मिलर की बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी.


 

06:46 PM (IST) Feb 13
गुजरात को विकेटकीपर की तलाश

मेगा निलामी अब अपने आखिरी दौर में पहुंचने लगी है. अब उन पर बोली लगेगी जिनके नाम टीमों के द्वारा दिए जाएंगे. बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने अब तक  17 खिलाड़ी खरीदे हैं, इसलिए गुजरात को कम से कम एक और खिलाड़ी की जरूरत है. बता दें कि गुजरात ने अब तक विकेटकीपर नहीं खऱीदा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 14 खिलाड़ियों को खऱीदा है. उसे भी चार खिलाड़ियों की जरूरत है. 
 

06:39 PM (IST) Feb 13
किस टीम के पर्स में कितने पैसे

मुंबई इंडियंस : 2.15 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 5 करोड़
पंजाब किंग्स : 5.30 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स : 7.15 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स : 1.30 करोड़
राजस्थान रॉयल्स : 8.60 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स : 8.85 करोड़
सनराइज़र्स हैदराबाद : 2.60 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स : 2.20 करोड़
गुजरात टाइटंस : 8.65 करोड़

यह भी पढ़ें-IPL Auction 2022: U 19 WC विजेता कप्तान यश ढुल को DC ने चुना, राज बावा पर Punjab Kings ने जताया भरोसा

06:16 PM (IST) Feb 13
मुहम्मद अरशद खान को मुंबई ने खऱीदा, केकेआर के हुए अशोक शर्मा

मुहम्मद अरशद खान को मुंबई ने 20 लाख रुपये में खऱीदा है. वहीं अंश पटेल को पंजाब ने 20 लाख रुपये में खऱीदा है. अशोक शर्मा को कोलकाता ने 55 लाख रुपये में खरीदा है. बता दें कि अशोक शर्मा की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. 
 

06:12 PM (IST) Feb 13
अभिजीत तोमर को कोलकाता ने खरीदा, हैदराबाद के हुए सौरभ दुबे

प्रथम सिंह को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खऱीदा है. प्रदीप सांगवान को गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं अभिजीत तोमर को कोलकाता ने 40 लाख रुपये में खऱीदा है. वहीं करण शर्मा को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खऱीदा है.  बाल्टेज को पंजाब ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अतिरिक्त पंजाब ने वृत्तिक चटर्जी को 20 लाख रुपये में खऱीदा है. वहीं सौरभ दुबे को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. 

06:00 PM (IST) Feb 13
बी इंद्रजीत और चमिका करुणारत्ने  को केकेआर ने खऱीदा

बी इंद्रजीत को कोलकाता ने 20 लाख रुपये में खऱीदा है. इसके अतिरिक्त केकेआर ने चमिका करुणारत्ने  को 50 लाख रुपये में खऱीदा है.  बता दें कि चमिका करुणारत्ने की बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये थी. 
 

05:56 PM (IST) Feb 13
धवल कुलकर्णी और केन रिचर्डसन को नहीं मिला खऱीदा

धवल कुलकर्णी, लॉरी इवांस, राहुल बुद्धि, केन रिचर्डसन, सौरभ कुमार,  अतीत शेठ, शम्स मुलानी, ध्रुव पटेल, बेन्नी हॉवेल, हेडन केरो, बीआर शरत, केनर लुईस,कौशल ताम्बे, निनाद रथवा, ललित यादव, मुकेश कुमार सिंह, डेविड विली, ऋतिक शोकीन, सुशांत मिश्रा और आशुतोष शर्मा को किसी भी टीम ने नहीं खऱीदा है.
 

Read more Articles on