सार
IPL Nilami 2022: केकेआर (KKR) के लिए श्रेयस (Shreyas Iyer) को खरीदना इसलिए भी अहम था, क्योंकि उन्हें एक कप्तान की जरुरत थी। श्रेयस अय्यर के आने से शायद उनके इस स्पॉट की भरपाई हो गई है।
IPL Nilami 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का ऑक्शन का पला दिन चल रहा है। उम्मीद के अनुसार दिल्ली कैपिटल के पूर्व खिलाड़ी और भारत के सबसे भरोसेमंद प्लेयर कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आ गए हैं। जिन्हें ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। केकेआर (KKR) के लिए श्रेयस (Shreyas Iyer) को खरीदना इसलिए भी अहम था, क्योंकि उन्हें एक कप्तान की जरुरत थी। श्रेयस अय्यर के आने से शायद उनके इस स्पॉट की भरपाई हो गई है। क्योंकि इसी फेहरिस्त में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को 7 करोड़ रुपए में खरीदा जरूर है, लेकिन वो क्रिकेट इस छोटे प्रारूप में कप्तान नहीं बनाएंगे। 2021 के आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी, जिसकी वजह से इयोन मॉर्गन ने बाकी मैचों में कप्तानी को संभाला था। गौतम गंभीर के चले जाने के बाद से केकेआर इस स्पॉट के लिए बेहतर खिलाड़ी की की तलाश कर रही थी।
दिल्ली और कोलकाता के बीच चली जंग
श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली और कोलकाता के बीच काफी देर तक जंग चली। एक बार तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली अपने पुराने खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर लेने को तैयार है। इसलिए 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस से यह जंग 12.25 करोड़ रुपए तक चली। जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी। वास्तव में दिल्ली के पास रिषभ पंत के रूप में कप्तान है। लेकिन कोलकाता कप्तान की तलाश कर रही थी। इसलिए कोलकाता के लिए श्रेयस को लेना काफी अहम था। इससे पहले श्रेयस अय्यर 7 करोड़ रुपए के साथ दिल्ली कैपिटल के पास थे, और रिषभ से पहले वो ही टीम के कप्तान भी थे।
कैसा है अय्यर का आईपीएल में प्रदर्शन
भले ही अय्यर का करियर आईपीएल में कुछ ही सालों का रहा हो, लेकिन उन्होंने प्रतभिा से सभी को चौंकाया भी है। आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते हुए उन्होने टीम को दोबारा खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अभी मतक आईपीएल में 87 87 मुकाबले खेले हैं, जिनमें करीब 32 की औसत से 2400 के आसपास रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 124 का रहा है। जो टॉप ऑर्डर बैट्समैन के हिसाब से काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें:- जानें कौन हैं IPL 2022 के करोड़पति खिलाड़ी: श्रेयस को KKR ने 12.25 करोड़ में खरीदा, शिखर धवन की जेब में 8.25 c
पैट और रसेल का मिलेगा साथ
जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही है कि रसेल और कमिंस जैसे खिलाड़ियों के ऊपर केकेआर के कप्तान श्रेयस को बनाया जा सकता है तो उनके पास अपने आपको बेहतर कप्तान साबित करने का काफी बढ़िया मौका होगा। उन्हें कमिंस और रसेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों का काफीह अच्छा साथ मिलने की भी उम्मीद है। केकेआर को दोबारा से आईपीएल का चैंपियन बनाने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें:- IPL Auction 2022 : आईपीएल नीलामी में पहली बार दिखी Shahrukh Khan की बेटी Suhana, बेटे आर्यन भी आए नजर
बीसीसीआई की भी रहेंगी नजरें
वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई की भी नजरें रहेंगी। 10 टीमों में जो भारतीय खिलाड़ी कप्तान बन रहे हैं और मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं, उनपर ज्यादा फोकस रहेगा। सबसे ज्यादा फोकस श्रेयस अय्यर पर इसलिए भी देखने को मिल सकता है क्योंकि वो यंग हैं, मौजूदा समय में फॉर्म में है और उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं है। रोहित के बाद वनडे और टी 20 के लिए श्रेयस आने वाले दिनों में कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि वो केकेआर को किस तरह राह पर लेकर जाते हैं।