सार
आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया। CSK और RR के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 45 रनों से हरा दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 143 रन ही बना सकी। इसके पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 189 रनों का लक्ष्य दिया था।
CSK vs RR:लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की
चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीएसके ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। चेन्नई की ओर से बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने 17 गेेंदों में 33 रन बनाए तो ड्वेन ब्रावो ने 8 गेेंद पर 20 रन बनाए। राजस्थान की ओर से चेतन साकरिया ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा न कर पाया राजस्थान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रायल्स की ओर से मनन वोहरा और जोस बटलर सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन जल्दी ही मनन वोहरा आउट हो गए। उनकी जगह आए कप्तान संजू सैमसन भी एक रन पर आउट हो गए। उधर, दूसरे छोर पर जोस बटलर जमे रहे। जोस बटलर ने 49 रन बनाया। उनके अलावा तीन बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। शिवम दुबे 17, राहुल तेवतिया 20 और जयदेव उनादकट ने 24 रन बनाया। राजस्थान की टीम 10 ओवर खेलकर 9 विकेट गंवाने के बाद 143 रन ही बना सकी।
सीएसके प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ , फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम कुरेन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन
मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।