सार
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने वनडे मैच में डेब्यू के किस्से शेयर किये। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में जहीर खान के जूते पहनकर बॉलिंग की थी।
स्पोट्र्स डेस्क। कोरोना महामारी के कारण सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स वीडियोस के जरिए अपने पुराने दिनों के किस्से याद कर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा इशांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ वीडियो में शेयर किया। उन्होंने बताया जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था तब राहुल द्रविड टीम के कप्तान थे। उन्होंने अपना पहला मैच आयरलैंड में खेला था और उनका सामान एयरपोर्ट पर छूट जाने के कारण उन्होंने जहीर खान के जूते पहनकर अपना डेब्यू मैच खेला था।
इतनी ठंड कि आधी टीम पड़ गई थी बीमार
इशांत ने पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि मैं जब 17 साल का था और मुझे पहले आयरलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। यह वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेली जानी थी। मुझे इसके बाद होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिये चुना गया था। मैं अपने घर पर बेफिक्र बैठा हुआ था और अगली सीरीज की तैयारी कर रहा था। मुझे इस सीरीज में खेलने की अनुमति मिलने के कोई चांस नहीं दिख रहे थे। इसके बाद मुझे फोन आया कि मुझे आयरलैंड आना पड़ेगा और यहां होने वाली वनडे सीरीज मे खेलना पड़ेगा। मैं जब पहुंचा तो मैंने देखा वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। इतनी कड़ाके की ठंड में मेरे साथ-साथ धोनी, कार्तिक, उथप्पा और आरपी सिंह सहित टीम के सात खिलाड़ी बीमार सा महसूस करने लगे।
एयरपोर्ट पर हो गया था सामान मिक्स
इशांत बताते हैं कि जब वह एयरपोर्ट से होटल जा रहे थे तो रास्ते में उनका सामान मिक्स हो गया था। उन्होंने मैनेजर को बोला कि मेरा सामान मिक्स हो गया है तो मैनेजर ने कहा कि वह सीधा आपके रूम में पहुंच जाएगा। तो इशांत को लगा कि यह तो शानदार स्वागत है। क्योंकि रणजी मैच खेलने जाने पर सारा सामान खुद ही उठाना पड़ता था। दूसरे दिन जब मैं ग्राउड पर पहुंचा तो देखा सभी प्रेक्टिस कर रहे थे। मैं वहां खड़ा होकर देख रहा था। राहुल द्रविड मेरे पास आये और मुझसे पूछा कि तुम प्रेक्टिस क्यों नहीं कर रहे हो तो मैंने धीरे कुछ बड़बड़ाया। दरअसल मैं ये कह रहा थी कि मेरी किट अभी तक नहीं आ पाई है। इसके बाद मैंने अगले दिन जहीर खान के जूते पहनकर मैच खेला।
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी