सार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ईशांत शर्मा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ईशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैचों में 155 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 147 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी के 28 मैचों में एशिया के बाहर 101 विकेट हैं।
 

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ईशांत शर्मा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ईशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैचों में 155 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं जिन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 147 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी के 28 मैचों में एशिया के बाहर 101 विकेट हैं।

ईशांत ने हैमिल्टन को 5 रन पर आउट किया

- ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के 47 वें ओवर में रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने जाहर हैमिल्टन को 5 रन पर आउट कर दिया। इसके साथ ही ईशांत शर्मा ने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए एशिया के बाहर अपने 156 वां विकेट लिया। 

- जमैका टेस्ट के तीसरे दिन विंडीज की पहली पारी 117 रन पर खत्म हुई। इससे पहले भारत ने 416 रन बनाए थे। 

- पहली पारी में 299 रन की बढ़त मिलने के बाद भी भारत ने मेजबान को फॉलोऑन नहीं खिलाया। भारत ने 4 विकेट पर 168 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है।