सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली । पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है । 

नई दिल्ली. सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली । पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है ।

उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक ।’’

View post on Instagram

भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी । मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया । ’’

Scroll to load tweet…

पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, हरफनमौला मनदीप सिंह और विदर्भ के हरफनमौला फैज फजल ने भी उनादकट को बधाई दी है ।’