सार
भारत अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है उसके बाद न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का नंबर आता है
मेलबर्न: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति की रैंकिंग प्रणाली की कड़ी आलोचना करते हुए उसे 'पूरी तरह से बकवास' करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें वर्तमान में आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने वाली केवल एक ही टीम नजर आ रही है और वह भारत है।
भारत अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का नंबर आता है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वॉन को लगता है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान के हकदार नहीं है क्योंकि पिछले दो वर्षों में उन्होंने पर्याप्त टेस्ट श्रृंखलाएं नहीं जीती है।
आईसीसी रैंकिंग है भ्रामक
वॉन ने 'सिडनी मार्निंग हेरल्ड' से कहा, ''मैं आईसीसी रैंकिंग को लेकर पूरी तरह से ईमानदार हूं। मेरा मानना है कि यह पूरी तरह से बकवास है।'' उन्होंने कहा, ''मैं नहीं जानता कि न्यूजीलैंड ने पिछले दो साल में कैसे टेस्ट श्रृंखलाएं जीती हैं लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड पिछले तीन या चार साल से टेस्ट क्रिकेट में जूझ रहा है विशेषकर विदेशी सरजमीं पर, लेकिन वह फिर भी तीसरे (अब चौथे) स्थान पर है।''
इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि आईसीसी रैंकिंग भ्रामक है। उन्होंने कहा, ''वे (इंग्लैंड) स्वदेश में ही श्रृंखलाएं जीत पाये हैं। उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में एशेज ड्रा करायी। वे केवल आयरलैंड को हरा पाये। मेरा मानना है कि रैंकिंग थोड़ी भ्रामक है।''
न्यूजीलैंड दुनिया दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम नहीं
वॉन ने कहा, ''निश्चित तौर पर मैं न्यूजीलैंड को दुनिया में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम नहीं मानता। विशेषकर यहां आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया कहीं बेहतर टेस्ट टीम है।'' वॉन ने इसके साथ ही कहा कि केवल भारत ही आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर परेशानी में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज, स्पिनर और अनुभवी बल्लेबाज हैं जो आस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि केवल भारत और आस्ट्रेलिया ही विश्व में दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं। मेरा मानना है कि केवल एक टीम ही ऐसी है जो यहां आकर आस्ट्रेलिया को दबाव में डाल सकती है और ऐसा 12 महीने पहले हुआ था जब उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी। वह टीम है भारत।''
वॉन ने कहा, ''उस श्रृंखला में (स्टीव) स्मिथ, (डेविड) वार्नर या (मार्नस) लाबुशेन आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं थे और उम्मीद है कि अगले साल के आखिर में जब भारत फिर से यहां आएगा तो सभी फिट रहेंगे।''
उन्होंने कहा, ''भारत के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उसके पास अच्छे स्पिनर हैं और उनकी बल्लेबाजी इकाई में पर्याप्त अनुभव है। मुझे वर्तमान में आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने वाली केवल एक ही टीम नजर आ रही है और वह भारत है।''
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)