सार

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 का अपना चौथा मैच पिछले साल की टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेली। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (ipl 2022) के 15 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals,) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (lucknow supergiants) के बीच मुकाबला हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ फतह हासिल की है। क्विंटन डी कॉक ने 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली LSG ने इस साल अपने पहले सीजन में ही अच्छी शुरुआत की है। वे अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से हार गए लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने लीग में वापसी की। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में 3 मैच में दूसरी हार है।

लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले गेंदबाजी करने को चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। शॉ के अलावा, कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने क्रमश: 39 और 36 रन बनाए। एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए जबकि के गौतम ने भी एक विकेट लिया।

आसानी से लक्ष्य पा लिया लखनऊ जायंट्स ने

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, डी कॉक और केएल राहुल ने ठोस शुरूआत दी। हालांकि, टीम को जीताने के पहले ही कुलदीप यादव ने दोनों को पैवेलियन भेज दिया। हालांकि, एविन लुईस भी कुछ खास नहीं कर सके। लुई को ललित यादव ने पैवेलियन भेज दिया। लेकिन डी कॉक की शानदार शुरूआत के बाद क्रुणाल पांड्या और आयुष बडोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। कुलदीप यादव ने दो, ललित यादव और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग

इस खिलाड़ी के लिए धोनी ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड की मस्तानी से अपना इश्क, फिर भी मिला युवी को प्यार में धोखा!