भारतीय T-20 टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे की पत्नी आश्रिता सेट्टी ने अपनी शादी में जमकर ठुमके लगाए। आश्रिता के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुंबई. भारतीय T-20 टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे की पत्नी आश्रिता सेट्टी ने अपनी शादी में जमकर ठुमके लगाए। आश्रिता के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग आश्रिता के डांस की तारीफ कर रहे हैं। आश्रिता साउथ इंडियन सिनेमा में उभरता हुआ नाम हैं। मनीष के साथ शादी करने के बाद आश्रिता अब और बड़ा नाम बन चुकी हैं। लंबे समय से इन दोनों के अफेयर की खबरें आ रही थी, जिसकी पुष्टइ करते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गए। 

मनीष ने अपने बिजी क्रिकेट शेड्यूल से फुरसत निकाल कर शादी की है। अपनी शादी से ठीक एक रात पहले मनीष पांडे शैयद मुश्ताक अली ट्राफी में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे थे। इसके अगले दिन ही मनीष आश्रिता के साथ मंडप में फेरे ले रहे थे। मनीष मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनकी शादी इन्ही रिति- रिवाजों से हुई है। मनीष और आश्रिता की शादी की रस्में दो दिनों तक चलेंगी। शादी की रस्में खत्म होते ही मनीष वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले T-20 मैच में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे और हैदराबाद में भारतीय कैंप का हिस्सा बनेंगे। 

View post on Instagram

मनीष की शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है। इस शादी में चुनिंद मेहमानों को ही बुलाया गया था। मनीष की शादी के दौरान उनकी पत्नी पूरे समय हंसती हुई नजर आई। शादी की हर फोटो से लेकर वीडियो में भी आश्रिता हंसती हुई नजर आ रही हैं। आश्रिता की हंसी को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद मनीष को पाकर वो बहुत खुश हैं और इसी वजह से उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 

View post on Instagram