सार

कैफ ने बताया कि कैसे वे एक छोटे से शहर से निकल कर भारतीय टीम तक पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलता था पर उस वक्त कम ही ऐसे खिलाड़ी थे जो UP से भारतीय टीम में जगह बना पाते थे। हालांकि मेरे पिता जी भी क्रिकेट खेलते थे यही कारण था कि मैं भी उनके नक्शे-कदम पर चला।'

स्पोर्ट्स डेस्क. देश में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं अगर क्रिकेटरों की बात करें तो इन दिनों मैदान के महारथी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपने फैंस से जुड़ने के लिए हैलो ऐप पर लाइव वीडियो सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान काफी बातें अपने फैंस के साथ शेयर कीं।

पिता जी के कारण आए क्रिकेट में 
कैफ ने बताया कि कैसे वे एक छोटे से शहर से निकल कर भारतीय टीम तक पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश से क्रिकेट खेलता था पर उस वक्त कम ही ऐसे खिलाड़ी थे जो UP से भारतीय टीम में जगह बना पाते थे। हालांकि मेरे पिता जी भी क्रिकेट खेलते थे यही कारण था कि मैं भी उनके नक्शे-कदम पर चला।' लाइव चैट के दौरान कैफ ने कई सवालों के जवाब दिए। 

फील्डिंग के लिए मिला है काफी सम्मान
लाइव चैट के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा का कि गांगुली, द्रविड़, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी में आपका फेवरेट कैप्टन कौन हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने फटाक से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम लिया। बतादें कि कैफ खुद भी साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तान रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने उस साल का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।

वहीं जब उनसे उनके फील्डिंग के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां इसके लिए मुझे काफी सम्मान मिला। मुझे उस समय दिग्गज क्रिकेटर प्रोत्साहित किया करते थे। उनकी बाातों से हमे और बेहतर करने में सफलता मिली। 

कैफ और युवराज की फील्डिंग जोड़ी हुआ करती थी
बतादें कि एक समय भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की फील्डिंग जोड़ी हुआ करती थी। कैफ बड़ी सफाई से गेंद को पकड़ लिया करते थे। यही कारण था कि उस वक्त विश्व क्रिकेट में कैफ और युवराज का काफी नाम हुआ करता था। कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 वनडे खेले हैं। उन्होंने ODI में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।