पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि परवेज मुशर्रफ ने उन पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए थे।

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव का मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि परवेज मुशर्रफ ने उन पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए थे। मुशर्रफ ने इंजमाम से पूछा था कि सिर्फ नमाजी अदा करने और दाढ़ी रखने वालों को ही टीम में जगह क्यों देते हो ? इसके जवाब में इंजमाम ने हंसते हुए कहा था "मजहब अपनी जगह है और खेल अपने स्थान पर है। मैं दोनों चीजों को मिक्स करने में भरोसा नहीं करता। हमारा दीन यानी मजहब हमें इंसाफ करना सिखाता है, फिर चाहे सामने कोई भी हो।"

दानिश कनेरिया के मामले पर भी इंजमाम ने कहा था कि "दानिश ने अधिकतर क्रिकेट मेरी कप्तानी में ही खेली पर मैने कभी भी उसके साथ भेदभाव होते हुए नहीं देखा। मैंने अपने दोस्त मुश्ताक अहमद को हटाकर दानिश को टेस्ट टीम में जगह दी। इसकी वजह यह थी कि वो ज्यादा बेहतर बॉलिंग कर रहा था। मुझे एक भी वाकया याद नहीं आता जब दानिश के गैर मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ किसी ने गलत सलूक किया हो।" 

Scroll to load tweet…

दानिश कनेरिया ने भी इंजमाम को सबसे अच्छा कप्तान बताया था। दनिश के अनुसार इंजमाम उनका समर्थन करने वालों में से थे। रिकॉर्ड भी इसकी गवाही देते हैं। इंजमाम की कप्तानी में ही दानिश ने सबसे अच्छा खेल दिखाया था। इंजमाम ने मुश्ताक की जगह दानिश को टीम में मौका दिया था।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…