सार
तबियत खराब होने के कारण न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच खुद मैदान पर आ गए और फील्डिंग की जिम्मेदारी संभाल ली।
ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला। मैच की दूसरी पारी में जब भारत बैटिंग कर रहा था उसी समय तबियत खराब होने के कारण न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच खुद मैदान पर आ गए और फील्डिंग की जिम्मेदारी संभाल ली। हालांकि न्यूजीलैंड के कोच का यह कदम सभी को पसंद नहीं आया और दर्शकों ने भी इसकी आलोचना की।
दरअसल इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम में सिर्फ 12 खिलाड़ी थे और सैंटनर भी चोटिल थे। साउदी की तबियत खराब होने के कारण अब कीवी टीम के पास कोई अतिरिक्त फील्डर नहीं था। इसी वजह से न्यूजीलैंड के फील्डिंग कोच ल्यूक रोंची को खुद मैदान पर उतरना पड़ा। आपतो बता दें कि रोंची न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं और फिलहाल टीम के फील्डिंग कोच हैं।
मैच के साथ सीरीज भी हारा भारत
तीन मैचों की सीरीज का लगातार दूसरा मैच हारने के बाद भारत ने मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी। इस मैच में भारत से पलटवार की उम्मीद की जा रही थी, पर ऐसा कुछ मैच में नहीं हुआ। भारतीय टीम ने और भी खराब खेल दिखाया और पुछल्ले बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद भी यह मैच 22 रनों से हार गई।