सार

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहा है और न ही वह राजनीति शुरू करने वाले हैं। वह अपना एजुकेशन ऐप लॉन्च करेंगे। गांगुली ने कहा कि मेरे बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। 

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को ऐसा गुप्त ट्वीट किया जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया। यह बात होने लगी कि वह राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं और पॉलिटिक्स कर सकते हैं। पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके चलते इस अटकल को और अधिक बल मिला। ऐसी बातें भी की जाने लगी कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

बाद में खुद सौरव गांगुली ने अफवाहों को दूर किया और अपने नए उद्यम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैं एक एजुकेशन ऐप लॉन्च करूंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया उद्यम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ उनकी मौजूदा पारी को प्रभावित नहीं करेगा। गांगुली ने कहा कि मेरे बीसीसीआई अध्यक्ष की कुर्सी से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं एक व्यावसायिक शैक्षिक ऐप लॉन्च करने जा रहा हूं, जो मेरा अपना उद्यम होगा। अभी इस ऐप का किसी स्कूल से संपर्क नहीं है। यह ऐप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लास प्लस के बच्चों के लिए है। 

गांगुली ने किया था यह ट्वीट
बता दें कि सौरव गांगुली ने ट्वीट किया था कि साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है। मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे। मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की। आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- टीशर्ट पर हस्ताक्षर और घंटों बात, PM Modi ने जाने चैंपियन महिला मुक्केबाजों से उनके अनुभव