सार
न्यूजीलैंड का 91 साल का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है। न्यूजीलैंड टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1931-32 में खेली गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से 13 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीता हैं और 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 198 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई। क्राइस्टचर्च में खेला गया सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 278 रनों के विशाल अंतर से जीता था।
91 साल का सपना फिर रह गया अधूरा
इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड का 91 साल का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया है। न्यूजीलैंड टीम आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों देशों के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 1931-32 में खेली गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच अब तक कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से 13 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीता हैं और 4 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव
साउथ अफ्रीका ने जमकर बनाए रन
साउथ अफ्रीका ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 364 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर सारेल एर्वी ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 293 रन बनाए, जिसमें डी ग्रांडहोमे के 120 रन भी शामिल रहे।
इसके बाद दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 354/9 रन ठोक दिए। इस बार विकेटकीपर वेरेने के बल्ले ने जमकर आग उगली और 136 रन जमा दिए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 425 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। बड़े लक्ष्य के दबाव में न्यूजीलैंड टीम बिखर गई और केवल 227 रन बनाकर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने
सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंजबाज कगिसो रबाडा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। वहीं न्यूजीलैंड के मैट हैनरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
दक्षिण अफ्रीका: पहली पारी- 364, दूसरी पारी- 425/9
न्यूजीलैंड: पहली पारी- 294, दूसरी पारी- 227
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: इस क्रिकेटर को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी