सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज को शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी। पीएम के इस ट्वीट पर खिलाड़ी ने भी उनका अभिवादन किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले महीने 8 जून 2022 को पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (mithali raj) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मिताली राज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिसके बाद मिताली ने भी पीएम के इस ट्वीट पर उनका अभिवादन किया। इससे पहले पीएम पिछले महीने अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनके रिटायरमेंट पर बात कर चुके थे।

पीएम मोदी का ट्वीट
शनिवार को भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके अबतक के क्रिकेट करियर और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई है। इस लेटर को शेयर कर मिताली ने लिखा कि 'यह एकमात्र सम्मान और गर्व की बात है जब किसी को हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री से इतना गर्मजोशी से प्रोत्साहन मिलता है। नरेंद्र मोदी
जी, जो मेरे सहित लाखों लोगों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा हैं। मैं क्रिकेट में अपने योगदान के लिए सोच-समझकर की गई इस स्वीकृति से अभिभूत हूं।'

एक अन्य ट्वीट में मिताली राज ने लिखा कि 'मैं इसे हमेशा के लिए संजो कर रखूंगी। मैं अपने अगले अध्याय के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं और भारतीय खेलों के विकास में योगदान देने में हमारे माननीय प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।'

ऐसा रहा मिताली का क्रिकेट करियर
मिताली राज के 23 साल के लंबे क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 साल की उम्र में 1999 में डेब्यू किया था और लगभग एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में भारत ने 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 में महिला विश्व कप भी खेला। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 699, 232 वनडे मैच में 7805 और 89 टी-20 मैच में 2364 रन अपने नाम किए है।

यह भी पढ़ें अभिनव बिंद्रा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत: स्पोर्ट्स और एथलीट्स को लेकर ओलंपिक चैंपियन ने बहुत कुछ बताया

Exclusive: अभिनव बिंद्रा ने बताया क्या था जिंदगी का सबसे शर्मनाक पल, कौन सा काम था क्रेजी, मेंटल हेल्थ जरूरी