नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खिलाड़ियों और कोच को स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। कोरोना की वजह से पहली बार यह सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में ना होकर वर्चुअल तरीके से हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करेंगे।

नई दिल्ली. नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खिलाड़ियों और कोच को स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। कोरोना की वजह से पहली बार यह सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में ना होकर वर्चुअल तरीके से हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करेंगे। कोरोना के चलते भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में पीपीई किट पहन कर अवार्ड लेने पहुंचीं। उन्हें खेलरत्न के लिए चुना गया है। इस बार 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न दिया गया।

Scroll to load tweet…

पीपीई किट पहनकर पहुंची रानी रामपाल

Scroll to load tweet…

रोहित शर्मा अवार्ड पाने वाले चौथे क्रिकेटर
इस बार रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, रानी रामपाल, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और पैरालम्पियन एम थंगावेलु को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली को पुरस्कार देने के बाद रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर होंगे। तेंदुलकर को 1998 में खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। धोनी ने 2007 में और कोहली ने 2018 में खेल रत्न प्राप्त किया था। 


2016 में 4 खिलाड़ियों को मिला था खेल रत्न 
इससे पहले, 2016 में 4 खिलाड़ियों को एक साथ राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 2016 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला रेसलर साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। हालांकि, इससे पहले 5 बार दो खिलाड़ियों को भारत रत्न अवार्ड दिया जा चुका है। 

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवार्ड

Scroll to load tweet…

इन खिलाड़ियों को भी मिला अर्जुन अवार्ड

Scroll to load tweet…