सार

टीम इंडिया के नए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने साल भर बाद कॉफी विथ करण के विवाद पर खुलकर बात की है। राहुल ने बताया कि इस विवाद के बाद वो कैसे उदास हो गए थे।

नई दिल्ली. टीम इंडिया के नए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने साल भर बाद कॉफी विथ करण के विवाद पर खुलकर बात की है। राहुल ने बताया कि इस विवाद के बाद वो कैसे उदास हो गए थे। बॉलीवुड डायरेक्टर के टीवी शो में आने के बाद राहुल को तुरंत टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया दौरे से उन्हें वापस भी बुला लिया गया था। इस घटना के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया था। हालांकि इसके बाद कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम में खुद को स्थापित किया और अब टीम के अहम खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है।   

जीक्यू इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया "सभी बोल रहे थे कि समय के साथ सब कुछ सही हो जाएगा, पर एक युवा लड़के के तौर पर आपको ये बातें समझ में नहीं आती हैं। मैने ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया था। इस बात का गुस्सा भी था। मेरे परिवार के लिए भी यह मुश्किल समय था क्योंकि उन्हें समाज की चिंता थी।"

ट्रेनिंग से मिली मदद
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा "सच कहूं तो मैं निराश हो चुका था। सिर्फ क्रिकेट की ट्रेनिंग ही इन बातों को भूलने में मदद कर रही थी। मैने गोल्फ भी खेला। अब साल भर बाद जब लोग कहते हैं कि समय सब कुछ ठीक कर देता है तो ये बातें समझ में आती हैं। सबकुछ आपके अच्छे के लिए होता है। ये लाइनें अब फील होती हैं। मैं क्रिकेट के अलावा किसी और चीज में अच्छा नहीं था। मैं सोकर उठता था पर मुझे नहीं पता होता था कि मैं कहां जा रहा हूं। मैने जिस चीज को चुना था उसके लिए मुझे अपना सबकुछ देना था, यहीं से मेरा ध्यान बेहतर हुआ, मैं मजबूत बना और मेरे अंदर अनुशासन आ गया।"

न्यूजीलैंड दौरे में शानदार लय में हैं राहुल 
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद से राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर भी राहुल भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों सुपर ओवर में भी भारत के लिए बल्लेबाजी भी की है। इससे पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट को उन पर पूरा भरोसा है और राहुल लंबे समय के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं।