सार
तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करने का एलान किया है। भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इतनी राशि कोरोना से लड़ने के लिए दान नहीं की है।
नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान पर हमेशा ही सबसे आगे रहे हैं। अपनी बेहतरीन पारियों से उन्होंने हमेशा सभी दिल जीतने वाले तेंदुलकर ने अब कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ देकर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये दान करने का एलान किया है। भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अब तक इतनी राशि कोरोना से लड़ने के लिए दान नहीं की है।
सचिन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए कुल 50 लाख रुपये दान कर एक और अनोखी फिफ्टी लगाई है। उनके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया और एथलीट हिमा दास ने भी अपनी सैलरी कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए दान कर दी है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी चावल दान करने का एलान किया है। इनके अलावा यूसुफ पठान और इरफान ने 4 हजार मास्क सफाईकर्मियों और जरूरतमंदों के लिए बांटे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी 1 लाख रुपये डोनेट किए हैं।
डोनेट करने के मामले में छोटा हो जाता है बड़े खिलाड़ियों का कद
कोरोना वायरस को लेकर डोनेट करने के मामले में देश के कई खिलाड़ी आगे आए हैं और अपने स्तर पर इस वायरस को फैलने से रोकने में सरकार की मदद कर रहे हैं, पर बड़े खिलाड़ियों ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई है। धोनी ने भी महज 1 लाख रुपये दान किए हैं, जबकि उनकी 1 मैच की फीस इससे ज्यादा है। उनके अलावा कोहली, रोहित और पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी सिर्फ लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है। आर्थिक मदद करने में ये खिलाड़ी आगे नहीं आए हैं।