सार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट में ही फैंस ने उनको घेर लिया। अपने चाहने वालों के बीचोबीच पहुंचकर गांगुली ने एक सेल्फी ली और उसे अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया।
बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली (NCA) के हेड राहुल द्रविड़ से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट में ही फैंस ने उनको घेर लिया। अपने चाहने वालों के बीचोबीच पहुंचकर गांगुली ने एक सेल्फी ली और उसे अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया। गांगुली की यह सेल्फी ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही है।
गांगुली ने सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा बेंगलुरु एयरपोर्ट पर...लोगों का प्यार आपको बहुत ही गौरवान्वित महसूस कराता है। गांगुली ने जो फोटो शेयर की है,उसमें गांगुली लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। गांगुली की यह फोटो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है। यह फोटो इस बात का प्रमाण है कि आज भी गांगुली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।
NCA की कायापलट पर की चर्चा
गांगुली बेंगलुरु में (NCA) हेड और उनके पुराने दोस्त राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे थे। दोनों दिग्गजों ने मिलकर (NCA) के स्ट्रकचर को और बेहतर बनाने पर चर्चा की। गांगुली ने (BCCI) अध्यक्ष बनते ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वो क्रकिट का घरेलू ढांचा सुधारेंगे और इसके लिए उन्होंने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। गांगुली और द्रविड़ ने युवा क्रिकेटरों की उम्र और उनकी कोचिंग को लेकर बतचीत की। द्रविड़ इस मामले पर पहले से ही प्रजेंटेसन बनकर लाए थे, जिसे गांगुली ने ध्यान से सुना और फिर दोनों दिग्गजों ने इस मुद्दे पर आगे चर्चा की।