सार
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की सुबह ही दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न ने मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। शेन वार्न ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ये मैच टीम इंडिया जीतेगी। इसके इंग्लैंड खेमे में टेंशन बढ़ गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 300 रन बनाए थे। इस बीच दूसरे दिन के खेल से पहले शेन वार्न ने मैच को लेकर ट्विटर पर अपनी भविष्यवाणी ट्वीट की। इसमें उन्होंने लिखा कि ये मैच टीम इंडिया जीतेगी। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की पारी को लेकर भी भविष्यवाणी की।
ट्वीट में बताया इंग्लैंड का भविष्य
14 फरवरी को सुबह-सुबह किये ट्वीट में शेन वार्न ने बताया कि टीम इंडिया 359 रन बनाकर आउट हो जाएगी। इसके बाद फील्ड पर उतरी इंग्लैंड की टीम उतरेगी। शेन वार्न की भविष्यवाणी यहीं खत्म नहीं हुई। उन्होंने आगे लिखा कि इंग्लैंड मात्र 157 रन बनाकर आउट हो जाएगी।
टीम इंग्लैंड की बढ़ी चिंता
सीरीज के पहले मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच के पहले दिन इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पहले दिन टीम ने 6 विकेट 300 रन बनाए। इसमें रोहित शर्मा की धमाकेदार 161 रन की पारी शामिल है। वहीँ इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। अब शेन वार्न की भविष्यवाणी के बाद इंग्लैंड की चिंता बढ़ गई है। टीम इस मैच को जीतने के लिए भी पूरी कोशिश करेगी।