सार

टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम के अंदर एक मोटिवेशनल स्पीच दी। BCCI ने ट्विटर पर 1 वीडियो पोस्ट किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने श्रीलंका (Sri Lanka vs India) को रोमांचक मुकाबले में हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल की है। मंगलवार को हुए मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार पारी खेली। भारतीय टीम की इस जीत को लेकर हर जगह उनकी तारीफ की जा रही है। भारतीय टीम (team India) के शानदार मैच फिनिश के बाद टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम के अंदर एक मोटिवेशनल स्पीच दी। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर 1 वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें, द्रविड़ को दूसरे वनडे के बाद पूरी टीम को संबोधित करते देखा जा सकता है और भारत की द वॉल कहे जाने वाले द्रविड़ अपनी "चैंपियन टीम" की तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, कोच की विनिंग स्पीच और अपनी जीत पर खिलाड़ियों का कहना है...

BCCI ने शेयर किया टीम का वीडियो
बुधवार को BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी शानदार जीत पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। वीडियो को कैप्शन दिया गया था, "कच्ची भावनाओं से लेकर राहुल द्रविड़ के ड्रेसिंग रूम के भाषण तक... इसे देखना ना भूलें।

इस वीडियो में सबसे पहले दीपक चाहर के साथ आठवें विकेट के लिए तीन विकेट लेकर 84 रन की पार्टनरशिप करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि 'टीम जहां से थी (सात विकेट पर 193) यह जीत खास है।' वहीं, अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि 'यह सबसे अच्छा खेल है जिसका वह हिस्सा रहे हैं।' इसके बाद दीपक चाहर ने कहा- 'बहुत बढ़िया मजा आ गया। आज मैं बहुत खुश हूं।'

टीम मेंबर्स के बाद भारतीय टीम के हैड कोच ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि 'हमने कहा था कि श्रीलंका वापसी करेंगे, हमें पता था कि हमें विरोधी टीम का सम्मान करना होगा। उनसे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद थी क्योंकि वे भी एक अंतरराष्ट्रीय टीम हैं। उन्होंने वापसी की लेकिन हमने एक चैंपियन टीम की तरह जवाब दिया।'

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम महज 116 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। चाहर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब भी भारत को जीत के लिए 116 रन चाहिए थे। उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ 33 रन की साझेदारी की और फिर भुवनेश्वर कुमार के साथ 84 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर भारत को शानदार जीत दिलाई। दीपक ने 82 बॉलों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रन बनाए और भारत को सीरीज में 2-0 से बढ़त दिलाई। अब 23 जुलाई को भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा और फाइनल वनडे मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ड्रेसिंग रूम से डाइनिंग रूम तक इस तरह 7 समंदर पार बैठे खिलाड़ियों ने किया धवन एंड टीम को चीयर, देखें वीडियो

किसी ने कहा 'कोलंबो का गुंडा' तो कोई कर रहा धोनी से तुलना, सोशल मीडिया पर इस तरह हो रही दीपक चाहर की तारीफ