सार

स्टोक्स ने अपने खराब प्रदर्शन का गुस्सा वहीं निकाल दिया और फैन को गाली देते हुए अंदर चले गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और टीवी पर प्रसारित भी हो गई। इस घटना के बाद स्टोक्स और मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को माफी भी मांगनी पड़ी। 
 

नई दिल्ली. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स गाली देकर विवादों में आ गए। महज 2 रन पर आउट होने के बाद स्टोक्स वापस पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तभी एक दर्शक ने उनके ऊपर कुछ टिप्पणी कर दी। स्टोक्स ने अपने खराब प्रदर्शन का गुस्सा वहीं निकाल दिया और फैन को गाली देते हुए अंदर चले गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और टीवी पर प्रसारित भी हो गई। इस घटना के बाद स्टोक्स और मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को माफी भी मांगनी पड़ी। 

फैन को गाली देते हुए स्टोक्स का यह फुटेज जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बेन स्टोक्स और मैच के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर को माफी मांगनी पड़ी। ब्रॉडकास्टर ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें यह फुटेज नहीं दिखानी चाहिए थी, पर उन्होंने ऐसा और इसके लिए वो माफी मांगते हैं। इंग्लैंड को ऑलराउंडर ने भी लिखा "मैं उस भाषा के लिए माफी मांगता हूं जो मैने आउट होने के बाद अपने फैंस के लिए इस्तेमाल की थी और उसे लाइव टीवी पर भी सुना गया। मुझे इस तरीके रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। जब मैं पवेलियन लौट रहा था तब लगातार दर्शकों की तरफ से मेरे लिए गालियों का इस्तेमाल किया गया। यह काम अनप्रोफेशनल था और मैं अपनी भाषा के लिए माफी मांगता हूं।" 

ICC ने नहीं की कोई कार्यवाई
इंग्लैंड के ऑलराउंडर के इस मामले पर अभी तक ICC या ECB ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आमतौर पर ऐसे मामलों में खिलाड़ी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाती है। भले ही स्टोक्स ने माफी मांग ली हो, पर देखने होगा कि क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर क्या फैसला लेते हैं। इफ्रीका के इस दौरे पर इंग्लैंड टीम लगातार परेशानियों से जूझती रही है। कभी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर तो कभी उनके प्रदर्शन को लेकर। 

फैंस से कहा सॉरी 
गाली देने वाले मामले पर माफी मांगते हुए स्टोक्स ने कहा कि पूरी सीरीज को दौरान उन्हें और उनकी टीम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। उनकी वजह से यह सीरीज खराब नहीं होनी चाहिए। उनकी टीम जीत के लिए प्रतिबद्ध है। इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी हरकत के लिए दुनियाभर के फैंस से माफी मांगी है।