सार
टी20 विश्वकप 2022 में सेमीफाइनल (T20 WC Semifinal) में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम सामने आ चुका है। साथ ही यह भी तय हो गया है कि किस टीम का मुकाबला किसके साथ होने वाला है। टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज का अंतिम मुकाबला बड़े मार्जिन से जीत लिया है।
T20 World Cup Semifinal. टी20 विश्वकप 2022 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि भारत की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
11 नवंबर को होगा भारत-इंग्लैंड का मैच
टी20 विश्वकप में भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही है, इसलिए टीम का मुकाबला ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम यानि इंग्लैंड के साथ होगा। वहीं ग्रुप 1 में पहले नंबर की टीम यानि न्यूजीलैंड का मैच ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम यानि पाकिस्तान के साथ होगा। सेमीफाइनल का पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 9 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 विश्वकप का फाइनल मैच 13 नवंबर रविवार को खेला जाएगा।
यह है चारों टीमों की स्थिति
सुपर-12 मुकाबले समाप्त होने के बाद 8 अंक के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप 2 में टॉप पोजीशन हथिया ली है। वहीं 6 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर है। जबकि ग्रुप 1 की बात करें 7 अंक और बेहतर रनरेट के सहारे न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप 1 में टॉप पोजीशन पर है जबकि 7 अंक के साथ ही इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। आईसीसी नियमों के अनुसार ग्रुप 1 की टॉप टीम का मैच ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम के साथ होगा। वहीं ग्रुप 2 की टॉप पोजीशन की टीम का मैच ग्रुप 1 के दूसरे नंबर की टीम के साथ होगा।
फैंस को उम्मीद भारत-पाकिस्तान का फाइनल
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही क्रिकेट फैंस में यह चर्चा तेज हो गई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होना चाहिए। यह तभी संभव हो पाएगा जब दोनों टीमें अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत लें। पाकिस्तान में भी इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच ही होना चाहिए। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि यहां से हर मुकाबले के लिए वे तैयार हैं। भारतीय फैंस को भी उम्मीद है कि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: मेलबर्न में आया सूर्या का तूफान, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने