सार
टी20 विश्वकप 2022 में बारिश का साया कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मेलबर्न में हुई बारिश की वजह से 28 अक्टूबर को होने वाला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया है।
Afghanistan V/S Ireland Match Cancelled. टी20 विश्वकप 2022 में बारिश का साया कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मेलबर्न में हुई बारिश की वजह से 28 अक्टूबर को होने वाला अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया है। अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड का यह मैच टी20 विश्वकप का 25वां मुकाबला था। मेलबर्न की बारिश में इससे पहले दो मैच और भी रद्द हो चुके हैं।
ग्रुप ऑफ डेथ बना ग्रुप बी
ग्रुप ए में टीम इंडिया ने 2 मैच जीतकर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, ग्रुप बी का हाल काफी कंप्लीकेटेड हो गया है। ग्रुप बी की तीन टीमों के मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। आयरलैंड और अगफानिस्तान के होने वाले मुकाबले को महत्वपूर्ण मना जा रहा था। क्रिके विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों टीमें बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं और अन्य टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों में रोड़ा साबित हो सकती हैं। अब दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलने के ग्रुप बी का गणित गड़बड़ हो सकता है।
अफगानिस्तान-आयरलैंड की स्थिति
आयरलैंड की टीम ने बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड जैसी टीम को 5 रनों से हरा दिया था। तब डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर आयरलैंड की टीम को विनर घोषित किया गया था। आयरलैंड के पास अंकतालिका में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका था। आयरलैंड सुपर-12 का पहला मैच श्रीलंका से हार चुका है। वहीं डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 5 रन से हरा चुका है। जबकि अफगानिस्तान पहला मैच इंग्लैंड से हार चुका है और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के साथ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तब दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें