सार
टी20 विश्वकप में सुपर-12 के पहले दोनों मैच हारकर पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं। बाबर को न सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से सुनने को मिल रही है बल्कि भारत के भी पूर्व क्रिकेट बाबर से खफा हैं।
Pakistan Team Captain Babar Azam. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बाबर आजम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। वसीम अकरम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर भी बाबर अपना बैटिंग ऑर्डर चेंज नहीं करते हैं। क्योंकि ओपनिंग करना सबसे आसान होता है और टी20 मैचो में यह और भी आसान है। जिम्बाबवे से मिली 1 रन से हार के बाद पाकिस्ता के कप्तान बाबर आजम इस समय पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के अलावा सुनील गावस्कर ने भी बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वसीम अकरम का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि बाबर आजम टीम के लिए नहीं अपने लिए खेलते हैं। वे काफी लंबे समय से ओपनिंग कर रहे हैं और इस बात पर आश्चर्य होता है कि ओपनिंग में प्रयोग क्यों नहीं किया जाता। पिछले दो वर्षों से बाबर आजम टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे यह स्पॉट छोड़ना ही नहीं चाहते। अकरम ने यह भी कहा कि टी20 मैच में ओपनिंग करना सबसे आसान है इसलिए बाबर किसी और को इस नंबर पर नहीं खेलने देते हैं।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा
वहीं भारत पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान में मोहम्मद वसीम जूनियर जैसा ऑलराउंडर है जो हार्दिक पंड्या की तरह ही बैटिंग और बॉलिंग कर सकता है। ऐसे खिलाड़ी को बाबर आजम ने बाहर बैठा रखा है। जिम्बाबवे के खिलाफ वसीम जूनियर ने 24 रन देकर 4 विकेट लिया था और 12 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली थी। गावस्कर ने वसीम जूनियर को भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी बताया।
चयन पर उठाए गए हैं सवाल
पाकिस्तान की हार के बाद पाक के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। शोएब अख्तर ने भी कहा कि टीम में औसत खिलाड़ियों को चुना गया है। मिस्बाह उल हक पहले ही चयनकर्ताओं से सवाल पूछ चुके हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम में शान मसूद हैं लेकिन मुझे लगता है कि सेलेक्शन गलत किया गया है। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान को वसीम जूनियर का चयन करना चाहिए जो गेंद और बल्ले से कमाल कर सकता है।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup: बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा-'विराट कोहली को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं'