सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुछ खिलाड़ियों के साल 2022 चौंकाने वाला और उन्होंने स्टार परफार्मेंस से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन जब टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल भारत (Team India) को कुछ बड़ी हार मिलीं जिसे भुला पाना बेहद मुश्किल होगा।
 

Team India Performance In 2022. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीत रहा यह साल कई मायनों में मायूस करने वाला रहा। टीम इंडिया ने कुछ सीरीज गंवाई साथ ही साथ आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह साल यादगार बन गया तो कुछ प्लेयर्स के यह वर्ष भूलने लायक बन गया। टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल की बड़ी हार से टीम उबरी भी नहीं थी कि बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में सितारों से सजी टीम को दिन में तारे दिखा दिए। आइए जानते हैं क्रिकेट के हर फॉर्मेट में यह साल भारत के लिए कैसा रहा...

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारे- कोहली की कप्तानी छिनी
2022 की शुरूआत में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया था, इसके बावजूद वे बाद के दोनों मैच हार गए। इस हार का सारा ठीकरा कप्तान विराट कोहली के सिर पर फोड़ दिया गया और उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया। भारत के बेहतरीन कप्तानों में एक विराट के हाथ से इस तरह कप्तानी छिनना भारतीय क्रिकेट के लिए पहला अपशगुन रहा।

दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज भी हारे
टेस्ट हारने और कप्तानी छिनने की गरमागरमी के बीच 3 वनडे मैच भी खेले गए जिसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को 3-0 से कड़ी शिकस्त दी। उस सीरीज में भारत क्रिकेट के हर क्षेत्र में फेल रहा और बुरी हार के बाद टीम के खिलाड़ियों पर सवालिया निशान लगने लगे। तक टीम इंडिया इतनी कमजोर दिखी कि वे किसी भी मैच में पलटवार नहीं कर पाए और अफ्रीकी टीम ने बुरी तरह से हरा दिया।

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज हार गए
जून-जुलाई 2022 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया। तब भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका था लेकिन भारतीय गेंदबाजी पटरी से उतरती दिखी और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के सामने सभी नतमस्तक हो गए। यह सीरीज भी भारत ने गंवा दी। इसके ठीक बाद भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली गई जिसकी कप्तानी रिषभ पंत ने की। भारत ने पहले दो मैच जीत और तीसरा मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया। बाद के दोनों मैच अफ्रीकी टीम ने जीत लिए और यह सीरीज बराबर हो गई।

जिम्बाबवे-आयरलैंड का दौरा
शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाबवे और आयरलैंड का दौरा किया और दोनों सीरीज भारतीय युवा खिलाड़ियों ने जीतकर भारत की लाज बचा ली। उस दौरान पर भारत का कोई भी स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं था और धवन की कप्तानी में युवा टीम ही दौरे पर गई थी। तब शुभमन गिल, ईशान किशन जैसे प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया और भारत को मैच जिताया।

एशिया कप में भारत की हार
भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी एशिया कप खेलने पहुंची और पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया। इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की और सुपर 8 में भी पहुंची लेकिन वहां पाकिस्तान ने हिसाब बराबर कर लिया और भारत एशिया कप से बाहर हो गया। इस सीरीज में एकमात्र उपलब्धि विराट कोहली का फार्म में वापस आना रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने टी20 का पहला शतक भी जमाया।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा भारत
टी20 वर्ल्ड कप में जीत के दावेदारों में भारत का नाम सबसे उपर था और पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार पारी के दम भारत ने शानदार शुरूआत भी। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव स्टार बनकर उभरे और गजब की बैटिंग की। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो लगा कि यह टीम मैच जीत जाएगी लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी फ्लॉप रही। वहीं गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन औसत रहा। वर्ल्डकप में भारत की तरफ से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या ही कुछ कमाल कर पाए।

बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीती
टी20 वर्ल्डकप के बाद भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया जहां बारिश ने ज्यादातर मैच में खलल डाला और टी20 सीरीज बराबर रही जबकि वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने जीता। इसके ठीक बाद भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली गई। टी20 में भारत को जीत मिली लेकिन वनडे का पहला मैच ही भारत 306 रन बनाकर हार गया। इसके बाद दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम वह मुकाबला भी हार गई। हालांकि तीसरे वनडे में भारत ने 400 से ज्यादा रन बनाए और 212 रनों से मैच जीतकर कुछ इज्जत बचाई। इस मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़कर भारत को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें

बेल के खेल में कोई पास तो कोई फेल: श्रेयस अय्यर का कैसे बच गया विकेट, यहां तो रिप्ले के बाद लौट आया बल्लेबाज