सार
ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज और T-20 रैंकिंग में नंबर वन पाकिस्तान से लोगों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।
नई दिल्ली. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों का एलान हो गया है। ICC रैंकिंग की टॉप 9 टीमें और होस्ट ऑस्ट्रेलिया को सीधे ही एंट्री मिल गई थी, जबकि बाकी की 6 टीमों को दुबई में क्वालीफायर मुकाबले खेलने पड़े। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज और T-20 रैंकिंग में नंबर वन पाकिस्तान से लोगों को ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।
इन 6 टीमों ने किया क्वालीफाई
शुरुआती 10 टीमों के बाद क्वालीफायर मुकाबलों में आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड, नामिबिया, स्कॉटलैंड और ओमान ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओमान ने हॉन्ग कॉन्ग को 12 रनों से हराया और 2020 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम बनी। जिम्बाब्वे को ICC ने हाल ही में निलंबित कर दिया था। इस वजह से यह टीम क्वालीफायर मुकाबले नहीं खेल सकी और अब वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
वेस्टइंडीज है सबसे सफल टीम
2007 से लेकर अब तक T-20 वर्ल्ड कप के 6 संस्करण हो चुके हैं। पहले सीजन में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी, जबकि उसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका ने इस खिताब पर कब्जा जमाया। वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट को दो बार जीतने वाली एकमात्र टीम है। वेस्टइंडीज टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है इसी वजह से यह टीम हमेशा ही क्रिकेट के छोटे प्रारूप में फेवरेट रही है, पर टीम के प्रदर्शन में निरंतरता न होने के कारण भारत और इंग्लैंड को इस टीम पर तरजीह दी जा रही है।
भारत और इंग्लैंड हैं सबसे मजबूत दावेदार
ICC रैंकिंग में भले ही भारत पांचवे और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर हों पर इन दोनों टीमों का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। हलांकि अभी T-20 वर्ल्ड कप आने में लगभग साल भर का समय है, पर टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए भारत और इंग्लैंड सबसे संतुलित टीमें नजर आ रही हैं। रैंकिग में टॉप पर चल रही पाकिस्तान टीम में हाल ही में बड़ा उलटफेर हुआ है और टीम के कप्तान से लेकर सीनियर खिलाड़ी तक सब बदल चुके हैं ऐसे में पाकिस्तान की नई टीम कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी यह देखना होगा। वहीं वेस्टइंडीज का हालिया फॉर्म बहुत ही खराब रहा है और इसी वजह से टीम रैंकिंग में भी 10वें नंपर पर खिसक गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पास कप्तान विलियम्सन और रॉस टेलर के अलावा कोई दूसरा भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है।