कैंटरबरी और नॉदर्न नाइट्स के बीच खेले गए मैच में कार्टर ने कैंटरबरी की पारी के 16वें ओवर में यह कारनाम किया। कार्टर की इस शानदार पारी की  बदौलत उनकी टीम ने यह मैच बड़ी आसानी से जीत लिया।

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के लियो कार्टर एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले 7 वें बल्लेबाज बन गए हैं। कार्टर ने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर एंटॉन डेविसिच की ओवर में एक के बाद एक लगातार 6 छक्के जड़ दिए। कार्टर ने ये सभी छक्के लेग साइड पर लगाए। कैंटरबरी और नॉदर्न नाइट्स के बीच खेले गए मैच में कार्टर ने कैंटरबरी की पारी के 16वें ओवर में यह कारनाम किया। कार्टर की इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने यह मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। कैंटरबरी ने यह मैच 7 विकेट से जीता। 

नॉदर्न नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 219 रन बनाए थे। बड़े लक्ष्य को देखते हुए नॉदर्न नाइट्स की जीत लगभग तय लग रही थी। कैंटरबरी ने 15 ओवरों में 156 रन बनाए थे और 7 विकेट हाथ में होने के बावजूद उसकी जीत मुश्किल नजर आ रही थी, पर कार्टर ने पारी के 16वें ओवर में 6 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने इश सोढ़ी के गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। कार्टर ने इस मैच में 29 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके भी लगाए। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले टिम सेफियर्ट ने नॉदर्न नाइट्स के लिए 36 गेंदों में 74 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी थी। इसके बाद कैंटरबरी के लिए चैड बोव्स ने भी अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मैच में रखा। एंटॉन डेविसिच ने अपने 4 ओवरों में 61 रन खर्च कर दिए और मैच के सबसे मंहगे गेंदबाज बन गए। 

कार्टर से पहले गैरी सॉबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली और हजरातुल्लाह जजाई ने भी एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।