सार
इबादत हसन बांग्लादेश एयरफोर्स के लिए नौकरी करते हैं और क्रिकेट खेलने के लिए सेना से परमिशन लेते हैं। विकेट लेने के बाद इबादत अपने अंदाज में ही इसका जश्न मनाते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शैल्यूट मारने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
कोलकाता. भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में कप्तान कोहली का विकेट लेने वाले गेंदबाज इबादत हसन का सैल्यूट शायद ही किसी ने देखा हो। इबादत हसन ने इससे पहले भी रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करने के बाद कुछ इसी अंदाज में खुशी मनाई थी। कोहली का विकेट लेने के बाद भी हसन ने सैल्यूट किया। इबादत हसन बांग्लादेश एयरफोर्स के लिए नौकरी करते हैं और क्रिकेट खेलने के लिए सेना से परमिशन लेते हैं। विकेट लेने के बाद इबादत अपने अंदाज में ही इसका जश्न मनाते हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी शैल्यूट मारने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
बॉलीवाल के दम पर सेना में हुए भर्ती
इबादत हसन शुरुआत से ही क्रिकेट नहीं खेलते थे। इबादत का बांग्लादेश एयरफोर्स में चयन उनके वॉलीबॉल के दमदार खेल के दम पर हुआ था। इबादत अभी भी सेना के लिए वॉलीबॉल खेलते हैं और जब भी उनका चयन बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में होता है, उन्हें बांग्लादेश एयरफोर्स से खास अनुमति लेनी पड़ती है। इबादत शुरुआत से ही स्पोर्टस कोटा में बांग्लादेश एयरफोर्स का हिस्सा बने थे। तब से लेकर अब तक इबादत ने सेना के लिए वॉलीबॉल ही खेला है।
अपने खास सैल्यूट को लेकर इबादत का कहना है कि मैं बांग्लादेश एयरफोर्स का हिस्सा हूं मैरा सेल्यूट सेना के लिए मेरी श्रद्धांजलि है। विकेट लेने के बाद सैल्यूट करने की आदत इबादत को शुरुआत से ही नहीं थी। उन्हें यह आदत बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने लगवाई थी। फर्स्ट क्लास मैच के दौरान महमुदुल्लाह ने उन्हें यह आइडिया दिया था। महमुदुल्लाह का कहना था कि विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का उनका यह अंदाज उन्हें पॉपुलर बना देगा। मैच के बाद महमुदुल्लाह की बात सही भी निकली, क्योंकी लोग उनकी शानदार गेंदबाजी की बजाय उनके जश्न मनाने के अंदाज की बात कर रहे थे।