सार
भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी ने शनिवार को अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया। दायें हाथ के बल्लेबाज रायजी 100 साल के हो गये हैं। उन्होंने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाये थे।
मुंबई. भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी ने शनिवार को अपनी जिंदगी का शतक पूरा किया। दायें हाथ के बल्लेबाज रायजी 100 साल के हो गये हैं। उन्होंने 1940 के दशक में नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाये थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बांबे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं। उनके 100वें जन्मदिन पर भारतीय टीम ने जीत के साथ उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया।
सचिन तेंदुलकर ने दी जन्मदिन की बधाई
वह बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिये खेला करते थे। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ रायजी से मिलने के लिये गये थे। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिये आपका आभार। ’’
रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)