सार
अपने 2014 के इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए कोहली ने बताया कि "साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर मैं भी ऐसे ही हालात से गुजरा हूं जहां मैंने महसूस किया कि मेरी दुनिया ही खत्म हो गई
इंदौर. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के मानसिक रूप से बीमार होने के बाद यह मुद्दा खासा चर्चा में है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा भी कई देशों के खिलाड़ी इस समस्या से जूझ रहे हैं, पर भारत में ऐसा कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। इस मामले पर भारतीय कप्तान कोहली ने खुलासा करते हुए बताया कि 2014 में उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड़ा था।
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा उन्ही की टीम के खिलाड़ी निक मैडिसन ने भी मानसिक समस्या के चलते ही क्रकिट से ब्रेक ले लिया है। मानसिक समस्या को लेकर सवाल किए जाने पर कोहली ने कहा कि "मुझे लगता है कि इन चीजों की अपनी अहमियत है। क्योंकि अगर आपको लगता है कि भारतीय टीम या भारतीय क्रिकेट के लिए कोई खिलाड़ी महत्वपूर्ण है तो फिर उसका ध्यान रखा ही जाना चाहिए।"
कोहली को याद आया 2014 का इंग्लैंड दौरा
अपने 2014 के इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए कोहली ने बताया कि "साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर मैं भी ऐसे ही हालात से गुजरा हूं जहां मैंने महसूस किया कि मेरी दुनिया ही खत्म हो गई। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूं। किससे क्या कहूं, कैसे अपनी बात रखूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कह पाया कि मैं मानसिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और इस खेल से दूर होना चाहता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप नहीं जानते कि ये बात आपसे क्या चीज छीन लेगी।" इंग्लैंड के इस दौरे में कोहली को जेम्स एंडरसन की गेंदों में खासी परेशानी हुई थी और कोहली ने पूरे दौरे में सिर्फ 134 रन बनाए थे।