दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे आठ फरवरी को ईवीएम पर झाड़ू के सामने वाला बटन इतनी ज़ोर से दबाएं कि आम आदमी पार्टी (आप) 67 सीटें जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से कहा कि वे आठ फरवरी को ईवीएम पर झाड़ू के सामने वाला बटन इतनी ज़ोर से दबाएं कि आम आदमी पार्टी (आप) 67 सीटें जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे।

‘आप’ प्रमुख केजरीवाल ने उत्तर दिल्ली के नरेला और बवाना इलाकों में रोड शो किया। उन्होंने कहा, “ झाड़ू का बटन इतने ज़ोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें।” केजरीवाल ने ठंड और हल्की बारिश के बावजूद रोड शो में आने के लिए लोगों का आभार जताया।

Scroll to load tweet…

केजरीवाल नेवी ब्लू रंग की जीप में खड़े थे और उनका रोड शो पतली गलियों से गुज़र रहा था। इस दौरान उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया और लोगों से हाथ मिलाया।

उनके साथ नरेला के विधायक शरद चौहान और बवाना के विधायक राम चंदर थे। झाड़ू ‘आप’ का चुनाव चिन्ह है। 

इससे पहले शाहीन बाग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली चुनाव में कमल का बटन इतनी ज़ोर से दबाना कि उसका असर शाहीन बाग तक जाए। 

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)