सार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई है। वहीं, सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 9 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की इसी जनता ने झोलीभर कर वोट दिए थे।
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई है। वहीं, सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा को सिर्फ 8 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 9 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली की इसी जनता ने झोलीभर कर वोट दिए थे। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 7 में 7 सीटें जीती थीं। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि 9 महीने में ही भाजपा दिल्ली की जनता की पसंद से उतर गई। एशियानेट न्यूज हिंदी ने इससे जुड़ा एक सवाल पूछा था, इसके नतीजे आ गए हैं, आईए जानते हैं कि जनता के मुताबिक, भाजपा से कहां चूक हो गई और उसे दिल्ली में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा...
सवाल- एशिया नेट हिंदी पर हमने सवाल पूछा था कि दिल्ली इलेक्शन में बीजेपी की हार की सबसे बड़ी वजह आप किसे मानते हैं?
- लोकल मुद्दों को अवाइड करना
- सीएम का चेहरा ना उतारना
- शाहीन बाग पर आक्रामक रवैया
- केजरीवाल पर सीधा अटैक
लोगों ने जवाब में क्या कहा?
- 41.33% लोगों का मानना है कि लोकल मुद्दों को अवाइड करना भाजपा को महंगा पड़ा।
- 25.33% लोगों का कहना है कि भाजपा को सीएम का चेहरा तय ना करना हार की वजह है।
- 24% यूजर्स ने कहा, शाहीन बाग पर आक्रामक रवैया भाजपा को महंगा पड़ा।
- 9.33% लोगों की राय है कि भाजपा को सीएम केजरीवाल पर सीधा अटैक नहीं करना चाहिए था।