सार

शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी की आप सांसद संजय सिंह के साथ फोटो वायरल हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसपर सफाई देते हुए कहा, अगर उसके संबंध पार्टी से जुड़े होने के सबूत हैं तो उसे दोगुनी सजा दी जाए।  

नई दिल्ली. शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी की आप सांसद संजय सिंह के साथ फोटो वायरल हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसपर सफाई देते हुए कहा, अगर उसके संबंध पार्टी से जुड़े होने के सबूत हैं तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। बता दें कि 1 फरवरी को कपिल गुर्जर नाम के शख्स पर फायरिंग का आरोप लगा। उसे गिरफ्तार किया गया।

अमित शाह को फिर से दी चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अगर कपिल गुर्जर का पार्टी से संबंध मिलने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। उन्होंने कहा, दिल्ली में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को सजा जरूर होनी चाहिए। अगर ये व्यक्ति आम आदमी पार्टी से जुड़ा पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा दीजिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह मुझसे बहस कर लें। भाजपा ने अभी तक सीएम का चेहरा नहीं बताया। अमित शाह कहते है कि जनता उनके नाम पर वोट दें, वो सीएम का चेहरा तय करेंगे।  सीएम कौन बनेगा इसका फैसला तो दिल्ली की जनता तय करेगी, अमित शाह नहीं।

कहां से फोटो आई सामने

क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कुछ फोटो जारी की हैं, जो कपिल के फोन से मिलीं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कपिल आप नेता संजय सिंह और अतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।

पिता के साथ ज्वॉइन की थी आप

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हमारी शुरुआती जांच में ये पता चला है कि उसने, पिता के साथ पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी। उन्होंने बताया कि कपिल ने भी पूछताछ में यह बताया है कि उसने और उसके पिता ने जनवरी-फरवरी 2019 में आप जॉइन की थी।