सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अभिभावकों को आश्वस्त किया कि जब तक राष्ट्रीय राजधानी में उनकी ‘ईमानदार सरकार’ सत्ता में है, किसी भी प्राइवेट स्कूल को मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अभिभावकों को आश्वस्त किया कि जब तक राष्ट्रीय राजधानी में उनकी ‘ईमानदार सरकार’ सत्ता में है, किसी भी प्राइवेट स्कूल को मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों की तरह ही उनकी सरकार आगे भी दिल्ली में स्कूल फीस पर नियंत्रण रखेगी।
केजरीवाल ने हिंदी में अपने ट्वीट में कहा, ‘‘जब तक दिल्ली में ईमानदार सरकार है, अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के किसी भी प्राइवेट स्कूल को फीस की मनमानी नहीं करने देंगे। पिछले पांच सालों की तरह आगे भी फीस पर नियंत्रण रखेंगे।’’
उनका यह बयान आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आया है।
2018 में लगाई थी ऐसी पाबंदी
दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2018 में एक परिपत्र जारी करके सरकारी जमीन पर चल रहे गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षा निदेशालय की मंजूरी के बिना ट्यूशन फीस में वृद्धि करने पर पाबंदी लगा दी थी।
उस साल मई में सरकार ने 575 निजी स्कूलों को यह भी निर्देश दिया था कि वे जून 2016 से जनवरी 2018 के बीच वसूली गयी अधिक फीस को नौ फीसदी ब्याज के साथ अभिभावकों को लौटाएं।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)