दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता डेरेक ओ’ ब्रायन ने आप उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता डेरेक ओ’ ब्रायन ने आप उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की।

ओ’ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘ आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार राघव चड्डा को वोट दें। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और सभी ‘आप’ उम्मीदवारों को वोट दें। ’’

Scroll to load tweet…

कब है दिल्ली में चुनाव 
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जबकि 11 फरवरी को काउंटिंग होगी। इस वक्त दिल्ली की सत्ता में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व म्मेन आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी प्रचंड जीत हासिल की थी। पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत का रिकॉर्ड बनाया था। 


(पीटीआई/भाषा इनपुट के साथ एशियानेट हिन्दी न्यूज)