चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक टीवी चैनल द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं को बताया कि दोनों शिकायतें भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई हैं। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को घोषणा की थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Scroll to load tweet…

चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)