सार

मनोज तिवारी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव जीतने पर दिल्ली के निवासियों को आप सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा किया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी द्वारा पांच गुना सब्सिड़ी के वादे को लेकर निशाना साधते हुए उन पर दिल्ली की जनता का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया।

मनोज तिवारी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव जीतने पर दिल्ली के निवासियों को आप सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा किया था। तिवारी के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें (तिवारी) भाजपा शासित प्रदेशों में सब्सिडी लागू करना चाहिए।

केजरीवाल ने तिवारी द्वारा किए गए वादे की खबर में उनको टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, “पांच गुना अधिक सब्सिडी। मतलब? दो सौ यूनिट की बजाय आप एक हजार यूनिट (बिजली) मुफ्त देंगे। बीस हजार लीटर की बजाय एक लाख लीटर पानी मुफ्त देंगे? ऐसे वादे कर आप जनता का मखौल उड़ा रहे हैं? दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले इसे भाजपा शासित किसी एक प्रदेश में लागू कीजिए?”

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)