सार

Gujarat Assembly Election 2022: पहले चरण के लिए गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी के 36 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस चरण में आप के 88 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग 1 दिसंबर को होगी। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को होनी है। 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर इस दिन वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 1362 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें नाम वापसी और चुनाव आयोग की ओर से की गई स्क्रूटनी के बाद 788 उम्मीदवार फाइनल हुए। मगर क्या आप जानते हैं कि इनमें से कई उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। 

गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। 

पहले चरण में आप के 88 प्रत्याशी मैदान में 
दरअसल, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण के 788 उम्मीदवारों में से 167 यानी 21 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज है। वहीं, 100 प्रत्याशी तो ऐसे हैं, जिन पर हत्या और रेप जैसे गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हैं। यानी गंभीर अपराध करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 13 प्रतिशत है। आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में वैसे तो सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, मगर सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी रहे कंचन जरीवाला ने नाटकीय ढंग से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के 181 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं।

30 प्रतिशत उम्मीदवार पर मर्डर, किडनैपिंग और रेप 
वहीं, सूरत पूर्व विधानसभा सीट पर वोटिंग पहले चरण में हो रही है, इसलिए इस चरण में पार्टी के 89 की जगह 88 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों की संख्या आम आदमी पार्टी मे सबसे ज्यादा है। इसमें कुल 36 फीसदी ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, आप के 32 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के 30 प्रतिशत उम्मीदवार पर मर्डर, रेप, किडनैपिंग जैसे गंभीर आरोप हैं। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला