सार
Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अनोखी रणनीति तैयार की है। इस बार पार्टी रिकॉर्डतोड़ सीटें और वोट शेयर हासिल करना चाहती है। ऐसे में वह प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है। इस चरण में कुल 182 में से 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए खास रणनीति बनाई है। इसके तहत केंद्रीय नेता और तमाम दूसरे वरिष्ठ नेता पहले चरण की सभी 89 विधानसभा क्षेत्र तीन दिन तक रहेंगे। इस चरण में चुनाव प्रचार 30 नवंबर की शाम पांच बजे तक खत्म हो जाएगा।
ऐसे में पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रचार अभियान में जुटे ये सभी नेता चुनाव प्रचार से ठीक दो दिन पहले यानी 28 और 29 नवंबर को जनसंकर्प करेंगे। सूत्रों की मानें तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। यही प्रक्रिया दूसरे चरण के लिए भी अपनाई जाएगी। इसमें दूसरे चरण के 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग है। सभी बड़े नेता इन विधानसभा क्षेत्रों में लगातार तीन दिन तक प्रवास करेंगे। इसके बाद वे 2 और 3 दिसंबर को इन विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे।
प्रधानमंत्री समेत सभी बड़े नेता पर्ची बांटेंगे
पार्टी यह मान रही है कि इस अभियान से गुजरात में पिछले चुनाव से भी ज्यादा और रिकॉर्ड तोड़ सीटें आ सकती हैं। इसके अलावा पार्टी का वोट शेयर भी बढ़ेगा। यही नहीं, पार्टी इस तैयारी में भी है कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत 50 से अधिक नेता रैली और रोड शो खत्म करके लोगों के घर जाएंगे और चुनाव पर्ची बांटेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान करीब 6 मोहल्लों में जाकर लोगों के घर पर्ची बांटेंगे।
नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी समेत कई नेता 18 से एक्टिव मोड में
यही नहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी समेत तमाम नेता शुक्रवार, 18 नवंबर से राज्य में चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। ये नेता पहले चरण में 89 विधानसभा सीट पर सार्वजनिक रैलियां और रोड शो भी करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जेपी नड्डा नवसारी में, अंकलेश्वर और राजकोट पूर्व विधानसभा सीट पर रैली करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर को भी रैली और रोड शो की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, ये नेता घर-घर जनसंपर्क और विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास भी करेंगे।
पहले चरण में 89 सीट पर वोटिंग
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला