सार
Gujarat Assembly Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद सोमवार, 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 सीटों पर चुनाव इस बार दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 जिलों की 89 सीटों पर बीते 1 दिसंबर को हो चुकी है। वहीं, 14 जिले की 93 सीटों पर वोटिंग सोमवार, 5 दिसंबर को होगी। ऐसे में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा। इस चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें निर्दलीय भी शामिल हैं। ये सभी वोटर्स को लुभाने की अंतिम कोशिश में जुटे हैं।
पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीट पर वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 63.14 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 66.75 प्रतिशत था। पहले चरण में जहां भाजपा, कांग्रेस और आप समेत छोटी-बड़ी 39 पार्टियां मैदान में थीं, वहीं दूसरे चरण में यह आंकड़ा करीब 60 तक पहुंच गया है। इस बार दोनों चरणों का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा।
प्रमुख प्रत्याशी कौन-कौन इस चरण में
दूसरे चरण में जो प्रमुख उम्मीदवार हैं, उनमें घाटलोदिया से भूपेंद्र पटेल, वीरमगाम से हार्दिक पटेल, गोधरा से सीके राउलजी, गांधीनगर दक्षिण से अल्पेश ठाकोर और वडगाम सीट से जिग्नेश मेवाणी मैदान में हैं। सभी राजनीतिक दल एक के बाद रैली और रोड शो कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर को 50 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालकर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया।
आज किसकी कहां-कहां रैली-रोड शो
हालांकि, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी आज भी भाजपा जोरशोर से प्रचार करने में जुटी है। पार्टी ने कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धोलका में, महुधा में और खंभाट में रैली और रोड शो करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मोडासा और सिद्धपुर में रैली और रोड शो करेंगी।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला