सार
Gujarat Assembly Election 2022: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने कहा है कि यह चुनाव उनकी पत्नी रिवाबा का पहला और डेब्यू मैच है। इसके प्रचार के लिए वे अपने दोस्तों से भी कहेंगे। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जडेजा के लिए जामनगर आ सकते हैं।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से इस बार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मैदान में उतारा है। रिवाबा ने बीते 14 नवंबर को नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर पहले चरण में ही एक दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। इसके बाद रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी होगा।
हालांकि, प्रचार को लेकर रिवाबा के लिए सभी बड़े नेताओं ने फील्डिंग जमा रखी है। उनके नामांकन में खुद मौजूदा विधाायक धर्मेंद सिंह जडेजा भी उपस्थित थे। इसका मतलब है कि बागी या फिर विरोध की बड़े स्तर पर गुंजाइश नहीं है। इसके अलावा, स्थानीय सांसद पूनम मॉडम भी वहां मौजूद थीं और पूर्व सीएम तथा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके विजय रुपानी भीरिवाबा के नामांकन भरने के दौरान उपस्थित थे।
पति रविंद्र भी रिवाबा के लिए हर संभव कोशिश कर रहे
पार्टी खुद इस सीट को किसी भी हाल में जीतना चाहती है और सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए ही फ्रेश तथा महिला उम्मीदवार को यहां से मौका दिया गया है। रविंद्र जडेजा भी रिवाबा के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश करते दिख रहे हैं। वे वीडियो बनाकर लोगों से अपील कर रहे कि उनकी पत्नी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं। वैसे, रविंद्र जडेजा कह चुके हैं कि वे सेलिब्रिटी हैं, मगर पत्नी रिवाबा तो अभी आम आदमी ही हैं। ऐसे में उसे मदद की जरूरत है।
यह रिवाबा का पहला मैच, उसे बहुत आगे जाना है
रविंद्र जडेजा के अनुसार, मैं समझता हूं कि रिवाबा राजनीति में अभी नई है और उसे बुजुर्गों और बड़े नेताओं से काफी कुछ सीखना है। अभी तो यह उसका पहला मैच है और उसे आगे, बहुत आगे जाना है। उसके प्रचार के लिए मैं अपने दोस्तों को फोन करुंगा। बता दें कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला