सार

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत आने के बाद गुजरात में 19 नवंबर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। वे दो दिन यानी 19 और 20 नवंबर को गुजरात में रहेंगे और इस बीच 6 रोड शो और सभा करेंगे। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार और रैली करेंगेी। 20 नवंबर को उनकी रैली अमरेली जिले में होगी। दिलचस्प यह है कि अमरेली में ही दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रैली करेंगे। दोनों रैली एक ही मैदान पर होगी और डोम भी एक ही इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे बता दें कि अमरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है और कांग्रेस नेता परेश धनानी यहां से विधायक है। इस बार भी पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है। 

बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इन दिनों वे जी-20 समिट के लिए विदेश में हैं। गुजरात में उनका प्रचार कार्यक्रम 19 से शुरू होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, 19 और 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वे 6 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इसमें रैली और रोड शो दोनों शामिल हैं। 

प्रचार में सबसे पहले दो दिन रहेंगे.. इसके बाद आगे की सभाएं 

  • 19 नवंबर से प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे 
  • 22 नवंबर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रचार अभियान में जुटेंगे 
  • 2 दिन यानी 19 और 20 नवंबर को पीएम मोदी गुजरात में रहेंगे 
  • 6 सीटों पर पीएम 6 सभा करेंगे, जिसमें रैली और रोड शो दोनों शामिल 

दो दिन में 6 रोड शो और सभा 
प्रधानमंत्री मोदी का जो कार्यक्रम 19 और 20 नवंबर को बनाया गया है, उसके मुताबिक वे 19 नवंबर को वापी में रोड शो का है। इसके बाद वे वलसाड में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 20 नवंबर को वे सौराष्ट्र में वेरावल, बोटाद, अमरेली और धोराजी में सभा करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दोनों चरणों की 182 विधानसभा सीट के लिए 25 से अधिक सभाएं कर सकते हैं। 

इस बार किसकी होगी अमरेली 
दिलचस्प यह है कि प्रधानमंत्री मोदी अमरेली में 20 नवंबर को सभा करेंगे और उसके दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी की सभा एक ही मैदान पर हो रही है और डोम भी एक ही इस्तेमाल किया जाएगा। भाजपा चाहती है कि परेश धनानी को यहां से मात दी जाए और सीट अपने कब्जे में ली जाए। प्रधानमंत्री मोदी की सभा इस बार यह संभव बना सकती है। वैसे प्रधानमंत्री पहले भी दो बार यहां जनसभा कर चुके हैं और राहुल गांधी भी प्रचार करने आते रहे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि इस बार अमरेली किसकी होगी। 

पहले चरण की 89 सीट पर वोटिंग 1 दिसंबर को  
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।   

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला