सार

Gujarat Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ सीट ऐसी हैं, जहां लोग उम्मीदवारों को पसंद नहीं कर रहे। इनमें वीरमगाम सीट भी है, जहां से पार्टी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल उम्मीदवार हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। नाम सामने आने के बाद पार्टी में कई सीटों पर नेताओं-कार्यकर्ताओं को अधिकृत प्रत्याशी पसंद नहीं आ रहे। इसको देखते हुए अधिकृत उम्मीदवारों का विरोध शुरू हो गया है। कई जगह पर टिकट कटने का विरोध है, तो कुछ जगह उम्मीदवारों से लोगों की नाराजगी है। करीब ढाई दर्जन सीट ऐसी हैं, जहां भाजपा को बागियों के साथ-साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी मनाना है। 

सबसे पहले बात सौराष्ट्र की करते हैं। इस जगह पार्टी के लिए बांकानेर सीट चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है। यहां स्थानीय उम्मीदवार का विरोध हो रहा है। बोटाद और महुआ में भी विधायक का टिकट पार्टी ने काट दिया है। इसके अलावा, जामनगर उत्तर सीट से भाजपा ने धमेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काट दिया है। यह सीट इस बार चर्चा में इसलिए है, क्योंकि पार्टी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को यहां से मैदान में उतारा है। यही नहीं, कालावड, तलाला और कोडिनार सीट पर भी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का विरोध किया जा रहा है। 

मध्य गुजरात की स्थिति गड़बड़ ज्यादा 
इसके बाद मध्य गुजरात की स्थिति गड़बड़ है। यहां नरोदा सिट पर मौजूदा विधायक का काट दिया गया है। इसके अलावा, अमराईवाड़ी, मातर में भी विधायक का टिकट काट दिया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है। इसके अलावा, वीरमगाम सीट जहां से इस बार हार्दिक पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, लोग खुश नहीं हैं। इसके अलावाख् शहेरा, नांदोद, वाघोडिया, पादरा और करजण्य सीट पर भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। 

उत्तर और दक्षिण की कई सीट पर चुनौती 
दक्षिण गुजरात की बात करें तो यहां भी ज्यादातर उम्मीदवारों से लोग नाराज हैं। इसमें लिंबायत, कामरेज, चौर्यासी, ओलपाड, वराछा, उधना और सूरत-पूर्व की की सीट पर उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। यही स्थिति उत्तर गुजरात क्षेत्र में है, जहां महेसाणा, हिम्मतनगर, धानेरा, वीजापुर, बेचराजी, डीसा और बायद के अलावा बिसनगर सीट है, जहां उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। 

1 और 5 दिसंबर को आएगा रिजल्ट 
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी होगा। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।  

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला