सार
Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने परेश धनानी को अमरेली सीट से चार बार मौका दिया। परेश ने तीन बार जीत हासिल की। वे अमेरली से मौजूदा विधायक हैं, मगर इस बार उन्हें चुनौती अपने पुराने ड्राइवर वीनूभाई से भी मिल रही है।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में गजब मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव में किस्मत आजमाने को हर कोई बेकरार दिख रहा है। कहीं, पिता-पुत्र की लड़ाई है तो कहीं ननद ही भाभी के खिलाफ जहर उगल रही है। चाचा-भतीजा और दूसरे रिश्तेदार भी आमने-सामने बहुत हैं, मगर एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर ने अपने ही मालिक के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
यह मालिक भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है बल्कि, कांग्रेस का जिताऊ उम्मीदवार है। नाम है इनका परेश धनानी और अमरेली विधानसभा सीट कांग्रेस को जीतकर देते रहे हैं। इस बार भी वे मैदान में हैं। मगर अबकी बार उनके लिए मुसीबत बन गया है उनका अपना ड्राइवर। जी हां, वीनूभाई चावड़ा ने भी इस बार अमरेली विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है।
9 साल तक चलाई परेश की गाड़ी
वीनूभाई की मानें तो उन्होंने करीब 9 साल तक परेश धनानी की गाड़ी चलाई और 8 महीने पहले उनकी ड्राइवर की नौकरी छोड़ दी। वीनूभाई की मानें तो कोई भी दल पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा। इस परिपाटी को बदलने की जरूरत है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अमरेली में प्रचार और रैली करेंगे। अमरेली जिले में उनकी रैली 20 नवंबर को होगी। अमरेली में ही दो दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रैली करेंगे। दोनों रैली एक ही मैदान पर होगी और डोम भी एक ही इस्तेमाल किया जाएगा। अमरेली कांग्रेस का गढ़ रहा है और कांग्रेस नेता परेश धनानी यहां से विधायक है। इस बार भी पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है।
पहले चरण की 89 सीट पर वोटिंग 1 दिसंबर को
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला