सार
Gujarat Assembly Election 2022: मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के दो जवानों की शनिवार देर शाम गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। घायलों का जामनगर में इलाज चल रहा है। घटना पोरबंदर की है।
पोरबंदर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार देर शाम पोरबंदर से एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के दो जवानों की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अफसरों के मुताबिक, ये जवान मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के थे। बता दें कि राज्य में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा।
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी।
पोरबंदर में पहले चरण में वोटिंग है
पोरबंदर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी एएम शर्मा के अनुसार, मणिपुर की एक सीआरपीएफ बटालियन के जवानों को यहां चुनाव कार्यक्रमों में सुरक्षा ड्यूटी के लिए भेजा गया था। पोरबंदर जिले में वोटिंग पहले ही चरण में यानी एक दिसंबर को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, ये जवान 25 किलोमीटर दूर तुकड़ा गोसा गांव में एक चक्रवात केंद्र में ठहरे हुए थे।
एक को पैर में और दूसरे को पेट में गोली लगी
शर्मा ने बताया कि जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद एक जवान ने राइफल से फायर कर दिया। इससे दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर एक जवान की हालत बिगड़ने पर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जामनगर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शर्मा ने बताया कि एक जवान को पेट में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला