सार
राहुल गांधी ने 6 फरवरी को लुधियाना रैली में पंजाब कांग्रेस का सीएम फेस घोषित किया था। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब का बेटा बताकर पंजाब का मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है। कहा जा रहा है कि चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने के बाद सिद्धू राज्य में चुनाव प्रचार करने नहीं निकल रहे हैं।
जालंधर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को होशियारपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने यहां भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने हर भाषण में कहा कि वह बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करेंगे। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। क्या किसी को मिला? वह भ्रष्टाचार या रोजगार पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया। किसे हुआ फायदा? मोदी अब काले धन की बात क्यों नहीं करते? पीएम ने गरीब का पैसा अरबपतियों की जेब में डाल दिया है।
नवी सोच नवा पंजाब रैली में राहुल ने कहा कि आप फूड पार्क में जो कुछ भी उगाते हैं, चाहे वह आलू के चिप्स हों या टोमैटो केचप, सब कुछ सीधे आपकी उपज को खेतों से खाद्य प्रसंस्करण इकाई में स्थानांतरित करके निर्मित किया जा सकता है। राहुल ने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया। कहा- एक साल तक पंजाब के किसान सर्दियों में भूखे खड़े रहे, क्योंकि पीएम मोदी ने अपनी मेहनत 2-3 अरबपतियों को देने की कोशिश की। वे विरोध के दौरान मारे गए किसानों को संसद में 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि नहीं दे सके। मुआवजा नहीं दिया, राजस्थान और पंजाब सरकार ने उन किसान परिवारों को मुआवजा दिया।
चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति क्यों नहीं: जाखड़
पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ ने चन्नी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने पर केंद्र सरकार को घेरा। कहा- कुछ दिन पहले पीएम ने कहा था कि जब वह पंजाब आए तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ बोलें। जाखड़ ने कहा- सीएम का यहां आना तय था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक दिखावा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी होशियारपुर के बाद गुरदासपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल जब गुरदासपुर पहुंचेंगे और शाम 4.15 बजे रैली को संबोधित करेंगे। ठीक, उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 दूरी पर जालंधर में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर में सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब आ रहे हैं। जबकि राहुल गांधी 18 दिन में तीसरी बार पंजाब आ रहे हैं। यह भी संयोग है कि जब राहुल गांधी यहां 27 जनवरी को अमृतसर आए थे, तब उनकी सुरक्षा में भी चूक की घटना सामने आई थी। यहां रास्ते में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने झंडा फेंक दिया था, जो राहुल गांधी को लगा था। हालांकि, उसके बाद राहुल लुधियाना में रैली करने पहुंचे थे। अब एक बार फिर पंजाब में दो रैलियों को संबोधित करने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Video: अपनी ही बातों से मुसीबत में फंसे सिद्धू, इस नेता को लेकर की शर्मनाक टिप्पणी
सिद्धू प्रचार करने नहीं निकल रहे, प्रियंका की सभा में भी नहीं बोले
राहुल गांधी ने 6 फरवरी को लुधियाना रैली में पंजाब कांग्रेस का सीएम फेस घोषित किया था। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब का बेटा बताकर पंजाब का मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है। कहा जा रहा है कि चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने के बाद सिद्धू राज्य में चुनाव प्रचार करने नहीं निकल रहे हैं। वे सिर्फ अपनी सीट अमृतसर ईस्ट पर ध्यान दे रहे हैं। एक दिन पहले प्रियंका गांधी की धुरी में आयोजित रैली में पहुंचे सिद्धू ने सभा को संबोधित करने से इंकार कर दिया था। जब उन्हें मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया तो सिद्धू उठे, हाथ जोड़े और चन्नी की ओर इशारा करके कहा- इन्हें बुलवाओ। प्रियंका गांधी ने डेराबस्सी में रोड शो भी किया था।
सत्ता बचाने के संकट से जूझ रही कांग्रेस
पंजाब में कांग्रेस सत्ता बचाने के संकट से जूझ रही है। यहां सितंबर में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाया गया तो नए चेहरे को लेकर खासी लामबंदी देखी गई। बाद में हाइकमान ने चन्नी को सीएम बना दिया। जिसके बाद से असंतुष्ट नेताओं के धड़े निकलकर सामने आ गए। हाल ही में जब सीएम फेस घोषित करने की बात आई तो चन्नी, सिद्धू और इलेक्शन कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ के बीच लड़ाई दिखाई दी। हालांकि, बाद में हाइकमान ने चन्नी को सीएम फेस घोषित कर दिया। उसके बाद भी नेताओं की नाराजगी कम नहीं हुई है। यही वजह है कि कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: वोटर्स के मन में झूठी उम्मीद जगाने का जरिया बने घोषणा पत्र, 10 साल के वादे आज भी अधूरे, पढ़ें
ट्विटर पर इस बार राहुल का वेलकम नहीं
बता दें कि राहुल गांधी जब 27 जनवरी को अमृतसर में आए थे तो प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वेलकम करते हुए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम शेयर किया था। उसके बाद जब राहुल 6 फरवरी को लुधियाना रैली में सीएम फेस घोषित करने आए, तभी सिद्धू ने ट्विटर के जरिए राहुल गांधी का वेलकम किया था। साथ ही उनके निर्णय को स्वीकार करने की कही थी। अब राहुल जब तीसरी बार पंजाब आ रहे हैं तो सिद्धू की तरफ से वेलकम वाला ट्वीट नहीं किया गया। हालांकि, सीएम चन्नी ने इस बार भी राहुल के वेलकम को लेकर ट्वीट किया है। पंजाब कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर भी चन्नी की फोटो लगा दी गई है।