Video: अपनी ही बातों से मुसीबत में फंसे सिद्धू, इस नेता को लेकर की शर्मनाक टिप्पणी
वीडियो डेस्क। नवजोत सिंह सिद्धू का बिना सोचे समझे बोलना उन्हे मुसीबत में डाल रहा है। अपनी बेबाक बयानबाजी से वह लगातार विवादों में आ रहे हैं। अब उन्होंने अमृतसर नॉर्थ से अकाली दल के प्रत्याशी अनिल जोशी पर उनकी जाति को स्किन कलर को लेकर टिप्पणी कर दी। अमृतसर के गांव मूदल में संबोधित करते हुए उन्होंने अनिल जोशी को काला ब्राह्मण कहकर संबोधित किया।
वीडियो डेस्क। नवजोत सिंह सिद्धू का बिना सोचे समझे बोलना उन्हे मुसीबत में डाल रहा है। अपनी बेबाक बयानबाजी से वह लगातार विवादों में आ रहे हैं। अब उन्होंने अमृतसर नॉर्थ से अकाली दल के प्रत्याशी अनिल जोशी पर उनकी जाति को स्किन कलर को लेकर टिप्पणी कर दी। अमृतसर के गांव मूदल में संबोधित करते हुए उन्होंने अनिल जोशी को काला ब्राह्मण कहकर संबोधित किया। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध बढ़ गया। ब्राह्मण समाज की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू का बायकॉट करने की चेतावनी दी गई है। अकाली दल के प्रत्याशी बिक्रम सिंह मजीठिया ने चुनाव कमीशन को अपील की है सिद्धू के रंग भेदी सोच पर कार्यवाही करनी चाहिए।
आपको बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन राज्य के सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।