अयोध्या में 58.01 प्रतिशत
अमेठी में 52.82 प्रतिशत
चित्रकूट में 59.50 प्रतिशत
गोंडा में 54.21 प्रतिशत
कौशांबी में 56.96 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में 50.20 प्रतिशत
प्रयागराज में 51.29 प्रतिशत
रायबरेली में 56.06 प्रतिशत
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 54.91 प्रतिशत
बहराइच में 54.68 प्रतिशत
बाराबंकी में 54.75 प्रतिशत
- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP Chunav 2022 Live 5 Phase : पांचवे चरण की वोटिंग खत्म, चित्रकूट में सबसे ज्यादा, प्रतापगढ़ में सबसे कम मतदान
UP Chunav 2022 Live 5 Phase : पांचवे चरण की वोटिंग खत्म, चित्रकूट में सबसे ज्यादा, प्रतापगढ़ में सबसे कम मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Up Chunav 2022) के पांचवें चरण का मतदान खत्म हो गया है। अब सिर्फ लाइन में ही लगे मतदाता वोट दे रहे हैं। 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya), सिद्धार्थनाथ सिंह समेत योगी सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों और सियासी दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से तो इलाहाबाद पश्चिम से मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सीट से समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनावी मैदान में थे। प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2017 के चुनाव की बात करें तो जिन 61 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ उनमें से भाजपा (BJP) ने 50 सीटें जीती थी। जबकि सपा (SP) ने 5, बसपा (BSP) ने 3, कांग्रेस (Congress) ने एक और दो सीट निर्दलियों ने जीती थी।
शाम पांच बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
शाम पांच बजे तक चित्रकूट में 59.64 फीसदी मतदान हुआ है। 236-चित्रकूट विधानसभा सीट पर 62.27 फीसदी जबकि मानिकपुर-237 विधानसभा सीट पर 56.72 फीसदी वोट पड़े हैं। आखिरी घंटे का मतदान जारी है। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। इसके बाद सिर्फ लाइन में खड़े वोटर्स ही वोट दे पाएंगे।
अयोध्या में पांच बजे तक 56.9% मतदान
271 रूदौली - 57.00%
273 मिल्कीपूर - 56.12%
274 बीकापुर- 58.45%
275 अयोध्या - 54.50%
276 गोसाईगंज - 58.47%
पोलिंग बूथ से 10 मीटर दूर धमाका
यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। वोटिंग के बीच प्रयागराज में अतीक अहमद के इलाके करेली में वोटिंग के बीच धमाका हुआ है। एक साइकिल पर सवार होकर चचेरे भाई संजय और अर्जुन बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक साइकिल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन साइकिल पर नियंत्रण खो बैठा और वह झोले पर गिरा। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई। संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। जहां धमाका हुआ है वहां से 10 मीटर पर बूथ पर वोटिंग चल रही थी।
आखिरी घंटे का मतदान
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। वोटिंग में आखिरी घंटे का वक्त और बचा है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उसके बाद सिर्फ लाइन में खड़े वोटर्स ही वोट डाल पाएंगे। दोपहर तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सपा पर सीएम योगी का निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के लोग परेशान हैं कि इतने सारे काम करने के लिए हमारे पास पैसा कहां से आ रहा है। मैंने कहा कि एक तो नीयत साफ होनी चाहिए और दूसरा हमने एक यंत्र विकसित किया है जो सड़क भी बनाता है, माफिया के ऊपर भी चलता है।
यूपी में शांतिपूर्ण मतदान
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। अयोध्या, प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में वोट डाले जा रहे हैं। तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।
फर्जी वोटिंग की शिकायत
समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। सपा की तरफ से चुनाव आयोग से शिकायत की गई है कि यहां के विधानसभा 246 के बूथ संख्या 368, 367 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन इसको लेकर संज्ञान लें।
3 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 46.35 प्रतिशत
अयोध्या में 50.60 प्रतिशत
बहराइच में 48.66 प्रतिशत
बाराबंकी में 45.55 प्रतिशत वोटिंग
चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत
गोंडा में 46.70 प्रतिशत वोटिंग
कौशांबी में 48.70 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में 44.26 प्रतिशत
प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत
रायबरेली में 46.86 प्रतिशत वोटिंग
श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 46.47 प्रतिशत
अमेठी-कौशांबी में मतदान प्रतिशत
अमेठी में 46.35 प्रतिशत मतदान
विधानसभा गौरीगंज- 49.47%
विधानसभा अमेठी- 43.9%
विधानसभा जगदीशपुर- 42.6%
विधानसभा तिलोई- 49.7%
सलोन विधान सभा में 3 बजे तक 46.86%
कौशांबी में तीन बजे तक 48.70% वोटिंग
सिराथू विधानसभा में 48.3 प्रतिशत
मंझनपुर विधानसभा में 50.02% मतदान
चायल विधानसभा में 47.67% मतदान
3 बजे तक अयोध्या में 50 फीसदी वोटिंग
271 रूदौली - 52.45%
273 मिल्कीपूर - 51.84%
274 बीकापुर- 51.53%
275 अयोध्या - 49.40%
276 गोसाईगंज - 52.06%
सपा की चुनौती
सपा को साल 2012 जैसे परिणाम की उम्मीद है। पार्टी इस बार चुनाव में जीत का दावा कर रही है। पांचवे चरण में जहां-जहां वोटिंग हो रही है, उनमें से 2012 में सपा ने 61 में से 41 सीटें जीतीं थीं। 2017 में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के कारण सपा 61 में से 46 सीटों पर मैदान में उतरी। उसे सिर्फ पांच सीटों पर ही जीत मिली। इनमें कुछ सीटें तो सपा थोड़े बहुत अंतर से हारी थी।
48 सीटिंग MLA चुनावी मैदान में
पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। इस चरण में 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। 48 सीटिंग विधायक इस बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। 2017 में इन 61 में से भाजपा ने 50 सीटें जीती थी। समाजवादी पार्टी के खाते में पांच, बसपा को तीन, कांग्रेस ने एक और दो सीट निर्दलीयों ने जीती थी।
डेढ़ घंटे में EVM से जुड़ी 26 से ज्यादा शिकायतें
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, बाराबंकी समेत मतदान वाले जिलों में वोट डालने के लिए मतदाता लंबी-लंबी कतार में लगे हैं। प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ समेत 50 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुआ। समाजवादी पार्टी ने डेढ़ घंटे में ईवीएम से जुड़ी 26 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह पर धमकी देने का आरोप
प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा-261 के बूथ संख्या 179,180,181, 182,183 पर कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह पर समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। सपा का कहना है कि सिद्धार्थनाथ सिंह मतदाताओं को मतदान से रोक रहे हैं।
पहले धोबी फिर राजा-रानी करते हैं वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। अमेठी के प्राइमरी स्कूल में बूथ नंबर 52 की परंपरा काफी दिलचस्प है। बताया जाता है कि वहां पर पहले धोबी पंचम वोट करते हैं। उसके बाद राजा और फिर रानी वोट करती हैं। इस बार भी उसी परंपरा का पालन किया गया। बता दें कि बीजेपी ने इस बार अमेठी से महाराजा संजय सिंह को टिकट दिया है। उनके सामने सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी खड़ी हैं। गायत्री प्रजापति मौजूदा समय में रेप के आरोप में में जेल में हैं।
चौकी इंचार्ज और एजेंट में विवाद
यूपी चुनाव के बीच बाराबंकी में नगर कोतवाली की सोमैय्या चौकी के ढकौली पोलिंग बूथ पर मतदान शुरु होते ही हंगामा हो गया। एजेंट ने चौकी इंचार्ज तो चौकी इंचार्ज ने भी एजेंट की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज एक पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया था। जिसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने पोलिंग एजेंट ने पिटाई कर दी।
एक बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 38.74 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत
अमेठी में 35.93 प्रतिशत
बहराइच में 37.25 प्रतिशत
बाराबंकी में 36.23 फीसदी
गोंडा में 34.36 फीसदी
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत
रायबरेली में 33.64 फीसदी
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी
प्रतापगढ़ में एक बजे तक 33.59% मतदान
विधानसभा सदर - 30.5%
विधानसभा रामपुरखास - 35.36%
विधानसभा पट्टी - 37.8%
विधानसभा रानीगंज- 34.5%
विधानसभा विश्वनाथगंज-29.11%
विधानसभा बाबागंज- 36.7%
विधानसभा कुंडा- 34.1%
चित्रकूट और श्रावस्ती में मतदान प्रतिशत
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत मतदान
चित्रकूट - 40.87%
मऊ-मानिकपुर - 37.1%
श्रावस्ती में 36.56 प्रतिशत वोटिंग
289 भिनगा- 38.81 प्रतिशत
290 श्रावस्ती- 34.32 प्रतिशत